State Level Awarded Teachers List 2021 – राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2021
विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश 
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/विद्या/राशिकप्र/2021/1250 भोपाल दिनांक 01/09/2021 
आदेश का विषय - राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार – 2021
आदेश का विवरण – भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 हेतु प्रदेश के शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे. ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों में से गुणानुक्रम अनुसार जिला चयन समिति द्वारा राज्य स्तर पर अग्रेषित अनुशंसाओं का राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा मूल्यांकन किया गया.
राज्य स्तर पर किये गए मूल्याङ्कन में प्रत्येक जिले के गुणानुक्रम अनुसार पूर्व में राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को छोड़कर प्रथम शिक्षक का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार – 2021 हेतु चयन किया गया है.
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार – 2021 सूची में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 29 शिक्षकों के नाम सम्मिलित है. राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा सम्मान निधि के रूप में रुपये 25000/- की राशी प्रदाय की जाएगी.
State Level Awarded Teachers List 2021 – राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2021 
Download State Level Awarded Teachers List 2021







 


 
.webp) 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें