Baseline Tests for Classes 3 to 5
कक्षा 3 से 5 बेसलाइन टेस्ट के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देश जारी
विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./ रा.शि. के./ मूल्यांकन / बेसलाईन टेस्ट /2021/5131 भोपाल दिनांक 20/09/2021
आदेश का विषय- मूलभूत दक्षताओं का आकलन करने हेतु कक्षा 3 से 5 में बेसलाइन टेस्ट (2021-22) आयोजन संबंधी निर्देश |
सन्दर्भ
1. राशिके का पत्र क्र. / पा.पु / 641, दिनांक 31 मार्च 2021, 2. राशिके का पत्र क्र. / पा.पु. / 3034 दिनांक 31 मई 2021
3. राशिके का पत्र क्र. / पापु / 3392 दिनांक 28 जून 2021, 4. राशिके का पत्र क्र. / पा.पु. / 4104 दिनांक 5 अगस्त 2021
5. राशिके का पत्र क्र. / मूल्यांकन / 4862. दि. 06.09.21 (बेसलाईन टेस्ट निर्देश कक्षा 6-8 हेतु)
आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा सीखने के स्तर के आंकलन के लिए विद्यार्थियों के बेसलाइन टेस्ट सम्बन्धी निर्देश जारी किये गए थे, 20 सितम्बर 2021 से कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं प्रारंभ हो रही है. राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 3 से 5 के लिए Baseline Test सम्बन्धी निर्देश जारी किये.
कक्षा 3 से 5 के स्तर के आंकलन के लिए यह बेसलाइन टेस्ट दिनांक 27 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 की अवधि में आयिजित किये जाने हैं.
विस्तृत दिशा-निर्देश के लिए नीचे दिया जा रहा आदेश देखिये –
ये भी देखिये -
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेशWhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें