MP Board Order - Marks of Quarterly, Half Yearly and Annual Examination will be uploaded on mponline
स्कूलों को अपलोड करना होगा, त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के अंक MP Board Order
विभाग / कार्यालय का नाम - माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / 2136 / प.स. / 2021 भोपाल दिनांक 09/09 / 2021
(प्रति, समस्त प्राचार्य, मण्डल से मान्यता / संबद्धता प्राप्त शासकीय / अशासकीय संस्थाएँ, मध्यप्रदेश)
आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के त्रैमासिक, छमाही, प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टी करने के संबंध में।
आदेश का विवरण – समस्त प्राचार्य, मण्डल से मान्यता / संबद्धता
प्राप्त शासकीय / अशासकीय संस्थाएँ, मध्यप्रदेश को संबोधित इस आदेश में माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल निर्देश दिया गया अनुसार वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों के त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक mponline के माध्यम से अपलोड करना होगा.
MP Board द्वारा सत्र 2020-21 कोरोना संक्रमण की परिस्थिति के कारण परीक्षा नहीं हो पाने की स्थिति में वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार करने में आई समस्याओं के मद्देनजर यह फैसला लिया है.
त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक अपलोड करने सम्बन्धी MPBSE Order Date 09/09/2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें