head> TWTAMP News : Tribal Minister के साथ ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एशोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक 10/10/2019 ~ Gyan Deep Info

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

TWTAMP News : Tribal Minister के साथ ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एशोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक 10/10/2019

TWTAMP News : Tribal Minister के साथ ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एशोसिएशन  पदाधिकारियों की बैठक 10/10/2019

बुधवार को  ट्रायबल मिनिस्टर ओमकार सिंह मरकाम और प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी से ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स  एसोसिएशन के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मंत्री जी के निवास में आयोजित हुई, जिसमें ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फूल माला के स्थान पर कॉपी-पेन भेंट कर विभागीय मंत्री एवं एसोसिएशन के संरक्षक ओमकार सिंह मरकाम का स्वागत कर नयी परम्परा की शुरुआत की,  जिस पर मंत्री जी ने इस परम्परा को आगे जारी रखने की सबसे अपील की एवं बैठक के दौरान प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी  को इस सम्बंध में निर्देश जारी करने का कहा कि शिक्षक एक दिन का वेतन के बराबर राशि से कापी पेन लेकर स्कूल के बच्चों को दें, जिसका उल्लेख विभागीय वेबसाइट में रहे। 

जबलपुर संभाग स्थानांतरण सूची - जबलपुर संभाग की स्थानांतरण सूची जारी करने के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय ने विभाग को TWTAMP एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठकर सूची जारी करने हेतु निर्देशित  किया था। चर्चा के दौरान डिंडौरी जिले से अधिक शिक्षकों के बाहर जाने और कम शिक्षकों के आने का मुद्दा छाया रहा, जिसका एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कुछ विकल्प सुझाए। अंत में कुछ बिन्दुओं में प्राथमिकता तय कर एवं आवेदन करने के बाद जो शिक्षक स्थानांतरण नहीं चाहते, ऐसे लोगों का रिव्यू लेकर संभाग के सभी शिक्षकों की स्थानांतरण सूची निकालने की सहमति बनी।

शीघ्र मिलेगा 7 वां वेतनमान - TWTAMP ऐसोसिएशन ने  बैठक के पूर्व नवीन संवर्ग की सेवा शर्तें जारी करने पर मंत्री जी एवं प्रमुख सचिव  को धन्यवाद देने के साथ ही जारी सेवा शर्तों में कमियों की ओर ध्यान भी दिलवाया व सातवें वेतनमान का लाभ देने की बात प्रमुखता से की  । प्रमुख सचिव द्वारा बताया गया कि अगले सप्ताह में 7 वां वेतन भुगतान करने  की कार्यवाही करने का पत्र जारी हो जाएगा। उनके अनुसार  5 तारीख को वित्त विभाग से अनुमोदन मिला है और 9 को हमने सेवा शर्तें जारी कर दी ।

प्रतिनियुक्ति के सम्बंध में - प्रतिनियुक्ति में गये शिक्षकों का नए विभाग में संविलियन के मुद्दे में प्रमुख सचिव  ने अवगत करवाया की  दोनो ही विभाग में संविलियन पर सहमति ली जा रही है । शीघ्र ही शिक्षकों से सहमति लेकर संविलियन की कार्यवाही पूरी हो सकेगी। विदित रहे कि एसोसिएशन द्वारा आवेदन  करते समय भी शिक्षकों से आग्रह किया गया था कि प्रतिनियुक्ति नियमों में संविलियन का विकल्प भी है निर्भीक होकर प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन करें।

उच्च माध्यमिक शिक्षक से हाई स्कूल प्राचार्य  पदोन्नति - उच्च माध्यमिक शिक्षकों की हाई स्कूल प्राचार्य में पदोन्नति का मामला कोर्ट में होने पर इसका निराकरण की मांग TWTAMP एसोसिएशन ने की । इस पर मंत्री जी व प्रमुख सचिव  ने अवगत करवाया की  उच्च माध्यमिक शिक्षक को हाई स्कूल प्राचार्य के पद पर सीधे पदोन्नति दी जाएगी,  विभाग द्वारा किसी प्रकार की परीक्षा आयोजित नही की जाएगी, साथ ही न्यूनतम पद संख्या का कोई बंधन नहीं रहेगा ।

शाला प्रभार वरिष्ठ शिक्षक को - बैठक में उ.मा. विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक को संस्था का प्रभार के संबंध में एसोसिएशन द्वारा मंत्री जी एवं प्रमुख सचिव  को अवगत करवाया गया कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में दूसरी संस्थाओं के प्राचार्यों  को प्रभार दिया जा रहा है।, जिससे विद्यालय की गतिविधियों के संचालन में काफी दिक्कत हो रही है। इस पर मंत्री जी व प्रमुख सचिव  ने  नाराजगी  जाहिर की एवं  संस्था में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक को ही  प्रभार दिए जाने के आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।

शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन - प्रोफाइल पंजीयन 5 दिन के अंदर शुरू होने की जानकारी दी गईं । एंप्लॉयी कोड ट्रांसफर मामलें में स्वीकृति पदों की जानकारी लेकर आई एफ एम एस में फीडिंग ही उपाय बताया गया । 

ट्रांसफर मेटर - सहायक आयुक्त  के. के. खरे ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों  को अवगत कराया कि तकनीकी कारण से स्थानांतरण वंचित शिक्षकों के स्थानांतरण की कार्यवाही अब एक साथ होगी। 

NPS - मुम्बई से आए NSDL के अधिकारियों से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एनपीएस की कटोती में विसंगती, मिसिंग कटौती का समायोजन, मृत अध्यापक शिक्षकों की राशि का भुगतान तथा आंशिक आहरण आदि के मुद्दों पर ctd में सार्थक चर्चा की। इस पूरी चर्चा के दौरान TWTAMP प्रांताध्यक्ष डी के सिंगौर, महासचिव सुरेश यादव, अरूण सिंह कुशवाह, सुश्री शिरीन कुरैशी, राजकुमार यादव, संदीप वर्मा, संजीव सोनी आदि मौजूद रहे।

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव