MPTASS : Tribal Shikshak Profile Panjiyan
शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन पुनः प्रारम्भ
अध्यापक संवर्ग से आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Department) के अंतर्गत नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति हेतु "शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन" को अनिवार्य किया गया है। सफल शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन के बाद MPTASS से एक TR नम्बर प्राप्त होता है।
ट्राइबल विभाग के अंतर्गत कार्यरत सहायक अध्यापक, अध्यापक तथा वरिष्ठ अध्यापक से नवीन शिक्षक संवर्ग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं। कुछ अध्यापक डिजीटल जाति प्रमाण पत्र, ट्रांसफर आदि कारणों से शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन नहीं करा सके थे। पिछले कुछ समय से MPTASS पर समस्या के कारण शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन बन्द था।
नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति के लिए TR नम्बर जरूरी - नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति तथा एम्प्लॉयी कोड प्राप्त करने के लिए TR नम्बर जरूरी है। TR नम्बर के अभाव में Employee Code जारी होने में समस्या आ रही थी। अब पुनः Tribal Portal पर MPTASS के माध्यम से शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है, ट्राइबल विभाग में कार्यरत जो अध्यापक अपना प्रोफाइल पंजीयन नहीं करा सके तय, वे पंजीयन करा सकते हैं।
प्रोफाइल पंजीयन के लिए आधार नम्बर, समग्र आई डी, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होगी।
MPTASS पर शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन की Process में बदलाव किया गया है, अब शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन करने हेतु सर्वप्रथम आपको अपनी निम्न व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना होगी -
- Aadhar के अनुसार नाम
- Aadhar के अनुसार जन्मतिथि
- मोबाइल नंबर और
- Email ID दर्ज करना होगा|
दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करना है, इसके बाद आपके मोबाइल पर प्राप्त होगी, OTP सबमिट करने के बाद आपको अस्थायी Login ID एवं Password प्रदान किया जाएगा | इस अस्थायी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से login करना होगा, लॉगिन करने पर विस्तृत प्रोफाइल पंजीकरण करें जिसमे जाति, कार्य विवरण एवं आधार (eKYC) सत्यापन उपरान्त TR ID प्राप्त होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें