जानिए किन परिस्थितियों में एक सत्र में दो डिग्री (Two Degrees in one session) मान्य होगी?
विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक /यू.सी.आर./सी/134/2022/777 भोपाल दिनांक 19/04/2022
आदेश का विवरण – लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में एक सत्र में दो डिग्री (उपाधि) धारण करने वाले अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गए. ऐसे अभ्यर्थियों को दस्तावेज के समय अमान्य कर दिया गया था.
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अपने पूर्व जारी आदेश को अधिक्रमित करते हुए निम्नानुसार स्थिति में एक सत्र में दो डिग्री के प्रकरण मान्य करने का निर्णय लिया है –
1. एक डिग्री स्वाध्यायी / पत्राचार / दूरस्थ माध्यम से तथा दिसरी डिग्री नियमित होने पर .
2. दोनों डिग्री स्वाध्यायी / पत्राचार / दूरस्थ शिक्षा से होने पर.
3. एटीकेटी के कारण एक सत्र अंकित होने के कारण.
4. विश्वविद्याय सत्र विलम्ब से प्रराम्ब होने या सत्र शून्य घोषित होने की स्थिति में
एक सत्र में दो डिग्री वाले प्रकरण मान्य करने के सम्बन्ध में DPI आदेश
Gyan Deep Info
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश