MP Police Bharti Pariksha - Professional Examination Board
विशेष - peb द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के लिए दिनांक 13/01/2021 को आवेदन की संशोधित समय सारणी जारी की गई है..
पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्य प्रदेश शासन के आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2020
संशोधित - Online आवेदन व परीक्षा तिथि की जानकारी
- ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि – 16/01/2021
- ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 30/01/2021
- ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि – 16/01/2021
- ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 04/02/2021
- परीक्षा का दिनांक व दिन – 06 मार्च 2021 से प्रारंभ
परीक्षा शुल्क –
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए
दो प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 700/- + विभागीय शुल्क रु. 100/- = कुल शुल्क रु. 800/-
एक प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 500/- + विभागीय शुल्क रु. 100/- = कुल शुल्क रु. 600/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए)
दो प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 350/- + विभागीय शुल्क रु. 50/- = कुल शुल्क रु. 400/-
एक प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 250/- + विभागीय शुल्क रु. 50/- = कुल शुल्क रु. 300/-
(ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु mponline का पोर्टल शुल्क रु. 60/- देय होगा. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क रु. 20/- देय होगा.)
पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्य प्रदेश शासन के आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2020
परीक्षा सञ्चालन एवं भर्ती नियम पुस्तिका 1
नोट - peb द्वारा दिनांक 13/01/2021 को जारी संशोधित नियम पुस्तिका 2 के अनुसार पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16/01/2021 से 30/01/2021 तक भरे जा सकेंगे. संशोधित नियम पुस्तिका 2 आप नीचे दी लिंक से देख / डाउनलोड कर सकते हैं -
Revised_Rulebook_2 - peb पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2020 की संशोधित नियम पुस्तिका 2 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
QUIZ - Gyan Deep Info Quiz के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि – PEB द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन 02 जनवरी, 2020 से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ी पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.