head> Gyan Deep Info : भर्ती / प्रवेश परीक्षा

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

भर्ती / प्रवेश परीक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भर्ती / प्रवेश परीक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

MP Shikshak Bharti Niyam 2018 - मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018

मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018

मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018 

Madhya Pradesh State School Education Service (Academic Cadre), Service Conditions and Recruitment Rules, 2018

मध्यप्रदेश राजपत्र क्रमांक 426 भोपाल, दिनांक 30 जुलाई 2018

(Madhya Pradesh Gazette No. 426 Bhopal, dated 30 July 2018)

विभाग / कार्यालय का नाम – स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – क्रमांक एफ 1-59/2018/20-1 भोपाल दिनांक 28 जुलाई 2018

विषय - मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018

विवरण - स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग के गठन के सम्बन्ध में तथा आगामी सीधी भर्त्ती तथा पदोन्नति के सम्बन्ध में नियम ‘मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018 जारी किये गए हैं.

Method of Recruitment of Teachers,
Teacher Post Classification and Pay Scale,
Appointment of teachers,
Eligibility for teacher recruitment (Age, Educational Qualifications, Teacher Eligibility Test),  
Period of probation, Appointment by promotion, Determination of seniority 

इस राजपत्र में

सेवा का गठन, भर्ती का तरीका, वर्गीकरण एवं वेतनमान, पदों पर नियुक्ति, सीधी भर्ती के लिए पात्रता की शर्ते (आयु, शैक्षणिक अर्हताएं, शिक्षक पात्रता परीक्षा), निरर्हताएं, सीधी भर्ती में चयन तथा नियुक्ति की पद्धति,  नियुक्ति की प्रक्रिया एवं चयन सूची तैयार करना, परिवीक्षा अवधि, पदोन्नति द्वरा नियुक्ति, वरिष्ठता का निर्धारण, सेवा की अन्य शर्ते  आदि दिया गया है.

अनुसूची – एक : पदनाम, पदों की संख्य, वर्गीकरण, वेतनमान, नियुक्ति करता अधिकारी तथा अभ्युक्ति.

अनुसूची – दो : सेवा में सम्मिलित पदों के नाम, पद संख्या सीधी भर्ती / पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों का प्रतिशत

अनुसूची – तीन : सीधी भर्ती आयु तथा पात्रता (न्यूनतम आयु सीमा, अधिकतम आयु सीमा, शैक्षणिक अर्हता और अभ्युक्ति.

अनुसूची – चार : पदोन्नति सम्बन्धी नियम (पदोन्नति का पद, पद के लिए आवश्यक अनुभव, पदोन्नति हेतु विभागीय समिति)

राजपत्र - मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018 

राजपत्र PDF में Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department Madhya Pradesh से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण आदेशों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Tribal Department MP से सम्बन्धित महत्वपूर्ण आदेशों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश / निर्देश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date and Admit Card - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) वर्ष 2020-21 की तिथि घोषित.

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date

NMMS Exam कब है?

NMMSExam के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) वर्ष 2020-21 की तिथि घोषित.

विभाग / कार्यालय का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/2124/प.स./2021 भोपाल दिनांक 07/09/2021

आदेश का विषय – NMMS परीक्षा 2020-21 के सम्बन्ध में.

सन्दर्भ – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), भोपाल का पत्र क्रमांक/1489/रा.शि.के./NMMS/2021 दिनांक 31/08/2021

आदेश का विवरण – माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 की परीक्षा तिथि तथा NMMS परीक्षा समय सारणी जारी की गई है. MPBSE आदेश के अनुसार NMMS EXAM राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2020-21 रविवार 26/09/2021 को आयोजित की जाएगी. कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 कोरोना वायरस संक्रमण के कारन उत्पन्न परिस्थितयों के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी.

NMMS Admit Card – रविवार 26 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2020-21 के प्रवेश पत्र दिनांक 16/09/2021 से mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे. प्रवेश पत्र उपलब्ध होने पर Gyan Deep Info द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक share की जाएगी.

NMMS Admit Card Link उपलब्ध होने पर पोस्ट अपडेट कर जानकारी दी जाएगी. NMMS Admit Card की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NMMS Exam Time Table

परीक्षा का नाम - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा

परीक्षा दिनांक एवं दिन - 26/09/2021 (रविवार)

प्रश्नपत्र एवं समय

1. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) – प्रातः 10:45 बजे से 12:30 बजे तक.

2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) – दोपहर 12:30 बजे से 02:15 बजे तक.

NMMS परीक्षा 2020-21 के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी आदेश

Download MPBSE Order in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Navodaya Vidyalaya Selection Test - मध्यप्रदेश के श्योपुर एवं शिवपुरी जिलों के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNVST) रविवार 26 सितम्बर 2021 को

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST)  for admission of students to Class VI

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 (जिला श्योपुर एवं शिवपुरी मध्यप्रदेश)

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Date

मध्यप्रदेश के श्योपुर एवं शिवपुरी जिलों के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रविवार 26 सितम्बर 2021 को, नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किया नोटिफिकेशन.

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST) 2021 for admission of students to Class VI for the Session 2021-22

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6th में प्रवेश के लिए दिनांक 11/08/2021 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा मध्यप्रदेश के श्योपुर और शिवपुरी जिलों के लिए प्रशासनिक कारणों से NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI द्वारा Rescheduled करते हुए दिनांक 26 सितम्बर 2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI की website  www.navodaya.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी व लिंक यहाँ क्लिक करके भी प्राप्त कर सकते हैं.

NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI द्वारा जारी नोटिफिकेशन

Download Notification in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Entrance Exam - Rashtriya Indian Military College, (RIMC) राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून प्रवेश परीक्षा दिसम्बर 2021

MP Board Exam Fee Details / Concession Information - MP Board परीक्षा शुल्क विवरण तथा शुल्क रियायत सम्बन्धी जानकारी  

 
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

PEB MP Selection Test Result Gyandeep info - ANM Training Selection Test (ANMTST) - 2020 - Result - महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST)–2020 का परीक्षा परिणाम

https://www.gyandeepinfo.in/2021/04/peb-mp-selection-test-result-gyandeep.html

परीक्षा परिणाम - महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST)–2020

Result - ANM Training Selection Test (ANMTST) - 2020

PEB MP द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताप्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा ANMTST - 2020 का Result घोषित कर दिया गया है. ANM Training Selection Test (ANMTST) - 2020 का  Result आप Professional Examination Board MP की website www.peb.mp.gov.in पर देख सकते हैं.

Gyan Deep Info द्वारा peb mp की वेबसाइट से ANMTST - 2020 का रिजल्ट देखने की Direct Link नीचे दी जा रही है. इस लिंक को ओपन कर आप अपना Application Number / Roll Number तथा Date Of Birth दर्ज कर Online Result देख सकते हैं.

ANM Training Selection Test (ANMTST) - 2020 का Result देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारी भी देखिये -

Result - PRE-NURSING SELECTION TEST(PNST) 2020 - PEB MP शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश हेतु प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट – 2020 का रिजल्ट

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Admit Card - Group-2 Sub-Group-4 Recruitment Examination - प्रवेश पत्र : समूह-2 उपसमूह-4 में सम्मिलित विभागों के सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री आपरेटर व् अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा-2020


Group-2 Sub-Group-4 Recruitment Examination

समूह-2 उपसमूह-4 में सम्मिलित विभागों के सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री आपरेटर व् अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा-2020

Professional Examination Board (peb) समूह-2 उपसमूह-4 में सम्मिलित विभागों के सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री आपरेटर व् अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा-2020  के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, पदों की कुल संभावित संख्या 250 है. peb द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों हेतु भर्ती परीक्षा की संभावित तिथियाँ इस प्रकार है –

स.क्र. विवरण  संभावित
तिथियाँ 
1 विभागीय नियमों, पदों एवं परीक्षा सञ्चालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी सहित नियम पुस्तिका (Rule Book) का प्रकाशन  25-11-2020
2 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ करने की तिथि  01-12-2020
3 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि  14-12-2020
4 आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि  19-12-2020
5 परीक्षा की तिथि  29/01/2021 से
04/02/2021 तक  

Admit Card (प्रवेश पत्र) - दिनांक 29 जनवरी 2021 से 04 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाली Group-02 (Sub Group-04) Sahayak Sanparikshak, Kanishth Sahayak, Data Entry Operator and Other Post Recruitment Test - 2020 के लिए प्रवेश पत्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर उपलब्ध हो गए हैं, अभ्यर्थी peb की वेबसाइट से प्रवेश पत्र Application No. और Date of Brth दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं या आप नीचे दी गई लिंक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं -

Group-2 Sub-Group-4 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

Gyan Deep Info Quiz

Kisan Kalyan Recruitment Examination - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Bhoj Open B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling – MP भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय B.Ed., D.El.Ed. (सामान्य शिक्षा) एवं B.Ed. (विशेष शिक्षा) Counselling प्रारम्भ, काउंसलिंग की पूरी जानकारी.


Bhoj Open B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling – MP भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय B.Ed., D.El.Ed. (सामान्य शिक्षा) एवं B.Ed. (विशेष शिक्षा) Counselling प्रारम्भ, काउंसलिंग की पूरी जानकारी.

मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा मुक्त एवं दूरस्थ पद्धति से संचालित बी.एड., डी.एल.एड. (सामान्य शिक्षा) एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) कार्यक्रम 2020-22 में प्रवेश के लिए Merit List के आधार पर काउंसलिंग की समय सारणी जारी की है.   मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 710 / डी.एम.ई. / मप्रभोमुविवि / 2021 भोपाल दिनांक 20/01/2021 के अनुसार B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling 18/01/2021 से प्रारंभ होगी.

MP Bhoj Open B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling Time Table

Online काउंसलिंग प्रक्रिया के चरण इस प्रकार है –

1. पंजीकरण एवं च्वाईस फिलिंग – दिनांक 18/01/2021 से दिनांक 31/01/2021 तक

2. अध्ययन केन्द्रों पर दस्तावेजों का सत्यापन - दिनांक 19/01/2021 से दिनांक 01/02/2021 तक

(नोट अवकाश के दिनों में सत्यापन कार्य नहीं होगा)

3. सीट आवंटन – दिनांक 08/02/2021

4. ऑनलाइन शिक्षण शुल्क जमा करना - दिनांक 08/02/2021 से दिनांक 15/02/2021

5. अभ्यर्थियों द्वारा अध्ययन केन्द्र पर रिपोर्ट करना - दिनांक 08/02/2021 से दिनांक 15/02/2021

B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling - भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय मुक्त एवं दूरस्थ पद्धति से संचालित बी.एड., डी.एल.एड. (सामान्य शिक्षा) एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) कार्यक्रम 2020-22 के लिए रजिस्ट्रेशन – चॉइस फिलिंग के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए, काउंसलिंग के लिए आपको Application No. और Date of Birth दर्ज करना होगा.

B.Ed. / D.El.Ed. Counselling 2020-22 अधिसूचना

Result - MP Bhoj Open B.ed. - D.El.Ed. Entrance Exam 2020 भोज (मुक्त) विश्वविध्यालय बी.एड. / डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2020 का रिजल्ट 

ये जानकारियां भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Madhya Pradesh Police Recruitment Exam 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन की संशोधित समय सारणी


Madhya Pradesh Police Recruitment Exam 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी

MP Police Bharti Pariksha - Professional Examination Board

विशेष - peb द्वारा  पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के लिए दिनांक 13/01/2021 को आवेदन की संशोधित समय सारणी जारी की गई है..

पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्य प्रदेश शासन के आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2020 

संशोधित - Online आवेदन व परीक्षा तिथि की जानकारी 

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि – 16/01/2021
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 30/01/2021
  • ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि – 16/01/2021
  • ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 04/02/2021
  • परीक्षा का दिनांक व दिन – 06 मार्च 2021 से प्रारंभ

परीक्षा शुल्क –

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए

दो प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 700/- + विभागीय शुल्क रु. 100/- = कुल शुल्क रु. 800/-

एक प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 500/- + विभागीय शुल्क रु. 100/- = कुल शुल्क रु. 600/-

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए)

दो प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 350/- + विभागीय शुल्क रु. 50/- = कुल शुल्क रु. 400/-

एक प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 250/- + विभागीय शुल्क रु. 50/- = कुल शुल्क रु. 300/-

(ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु mponline का पोर्टल शुल्क रु. 60/- देय होगा. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क रु. 20/- देय होगा.)

पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्य प्रदेश शासन के आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2020

परीक्षा सञ्चालन एवं भर्ती नियम पुस्तिका 1

Download RuleBook in PDF. 

नोट - peb द्वारा दिनांक 13/01/2021 को जारी संशोधित नियम पुस्तिका 2 के अनुसार पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16/01/2021 से 30/01/2021 तक भरे जा सकेंगे. संशोधित नियम पुस्तिका 2 आप नीचे दी लिंक से देख / डाउनलोड कर सकते हैं -

Revised_Rulebook_2 - peb  पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2020 की संशोधित नियम पुस्तिका 2 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

QUIZ - Gyan Deep Info Quiz  के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि – PEB द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन 02 जनवरी, 2020 से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ी पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gram Sabha Mobilizer Bharti - ग्राम पंचायतों में होगी मोबलाईजर की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021


Gram Sabha Mobilizer Bharti - ग्राम पंचायतों में होगी मोबलाईजर की भर्ती,  आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021

विभाग / कार्यालय का नाम - पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र. 14904 / पं.रा. / RGSA / 2020 भोपाल, दिनांक 31/12/2020

आदेश का विषय - राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत PESA गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मोबलाईजर्स का चयन बाबत.

आदेश का विवरण - राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत PESA गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मोबलाईजर की भर्ती हेतु पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए.

पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय से स्वीकृत कार्य योजना अनुसार पेसा (PESA) क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विशेष सहायता मद अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं निष्पादन हेतु प्रदेश की पेसा क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र की 5221 ग्राम पंचायतों में एक-एक ग्राम सभा मोबलाईजर का चयन किया जाना है.

पदनाम - ग्राम सभा मोबलाईजर

पदों की संख्या – 5221

न्यूनतम/अनिवार्य अर्हताए :

• आवेदक हायर सैकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए। यदि किसी पंचायत में 10+2 उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं होने की दशा में 10वी पास अभ्यर्थियो के दवारा भी आवेदन किया जा सकता है।

• आवेदक ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी हो। इसकी पुष्टि हेतु आवेदक का नाम अथवा आवेदक के माता/पिता का नाम या आवेदक के पति का नाम संबंधित ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिये जिस हेतु आवेदक को आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी कार्ड आवेदन के साथ स्वप्रमाणित संलग्न करना होगा।

•आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिये। आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार रहेगी।

अतिरिक्त अहर्ताए:

• सीआरपी/प्रेरक/स्वच्छताग्राही/स्व सहायता समूह के सदस्य/प्रेरक आवेदक को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत यदि किसी परियोजना में कार्य किया हो, तो उसका अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित (काउंटर साइन्ड) किया गया होना चाहिये, और यदि किसी अन्य विभाग या या किसी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त गैर शासकीय संस्थाओ में कार्य अनुभव हो तो संबंधित संस्था/विभाग/संगठन से जारी किया हुआ अनुभव प्रमाण पत्र के साथ साथ आवेदक को जारी किया हुआ नियुक्ति पत्र/ सेलेरी स्लिप आदि की स्व प्रमाणित छायाप्रति संलग्न की जानी होगी।

कम्प्यूटर साक्षरता :- शासन से मान्यता प्राप्त/संबद्ध शैक्षणिक संस्थान से डीसीए/पीजीडीसीए अथवा समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की गई हो तो उसकी छायाप्रति संलग्न करे।

आवेदक द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 18 जनवरी 2021

ग्राम सभा मोबलाईजर भर्ती के सम्बन्ध में पूरी जानकारी जैसे -

परिशिष्ट अ - ग्राम सभा मोबलाईजर की निर्धारित चयन प्रक्रिया व मापदण्ड

परिशिष्ट ब - ग्राम सभा मोबलाईजर के नामांकन हेतु आवेदन का प्रारूप

परिशिष्ट स - आवेदक को ग्राम पंचायत के द्वारा दी जाने वाली पावती का प्रारूप

परिशिष्ट द - ग्राम सभा मोबलाईजर हेतु ग्राम पचायत द्वारा नोटिस जारी करने का प्रारूप

परिशिष्ट इ - ग्राम सभा मोबलाईजर हेतु ग्राम पंचायत दवारा चयन/नामांकन आदेश जारी करने का प्रारूप

आदि की जानकारी के लिए नीचे दी जा रही PDF देखिए. PDF में आदेश डाउनलोड की लिंक डिस्प्ले pdf के नीचे दी गई है.

ग्राम सभा मोबलाईजर चयन के सम्बन्ध में पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश, ग्राम सभा मोबलाईजर हेतु आवेदन का प्रारूप, चयन प्रक्रिया नियम एवं समय सारणी आदि की जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से आदेश PDF डाउनलोड कीजिए.

ग्राम सभा मोबलाईजर चयन के सम्बन्ध आदेश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि – PEB द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन 02 जनवरी, 2020 से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ी.


Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि – PEB द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन 02 जनवरी, 2020 से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ी.

Professional Examination Board ने EXAMINATION SCHEDULE में परिवर्तन किया है, peb वेबसाइट पर प्रदर्शित परीक्षा कार्यक्रम में Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 की Exam Date को हटा दिया गया है. पूर्व जारी कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 02 जनवरी, 2021 से 23 जनवरी, 2021 तक निर्धारित थी अब peb द्वारा अपने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है,  प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

परीक्षा का नाम - Primary School Teacher Eligibility Test - 2020

Exam  Date - Will Be Declared Soon

peb वेबसाइट पर प्रदर्शित परीक्षा कार्यक्रम (PEB EXAMINATION SCHEDULE) के अनुसार अन्य परीक्षाओं की Exam Date इस प्रकार है -

परीक्षा का नाम - Group-02 (Sub Group-04) Sahayak Sanparikshak, Kanishth Sahayak, Data Entry Operator and other Post Recruitment Test - 2020

Exam  Date - 29 जनवरी, 2021 से 04 फरवरी, 2021

परीक्षा का नाम - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा - 2020

Exam  Date - 10 फरवरी, 2021 से 13 फरवरी, 2021

परीक्षा का नाम - Police Constable Recruitment Test 2020 (पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा – 2020)

Exam  Date - 06 मार्च, 2021 से प्रारम्भ

नोट – peb द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है, भर्ती एवं प्रवेश परीक्षा तिथियों की जानकारी के लिए peb की वेबसाइट पर PEB EXAMINATION SCHEDULE देखिए.

PEB EXAMINATION SCHEDULE देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारी भी देखिए - 

Madhya Pradesh Police Recruitment Exam 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Kisan Kalyan Recruitment Examination - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020


Professional Examination Board

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020 के सम्बन्ध में सूचना जारी

Professional Examination Board (peb) द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020 के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, पदों की कुल संभावित संख्या 863 है. peb द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों हेतु भर्ती परीक्षा की संभावित तिथियाँ इस प्रकार है –

स.क्र. विवरण  संभावित
तिथियाँ 
1 विभागीय नियमों, पदों एवं परीक्षा सञ्चालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी सहित नियम पुस्तिका (Rule Book) का प्रकाशन  05-11-2020
2 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ करने की तिथि  10-11-2020
3 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि  24-11-2020
4 आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि  29-11-2020
5 परीक्षा की तिथि  10/02/2021 से
13/02/2021 तक  

(उपरोक्त समस्त तिथियाँ पुर्णतः संभावित है, जिनमें आवश्यकता अनुसार परिवर्तन संभव है)
peb द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति –


ये जानकारीयाँ भी देखिये -

Gyan Deep Info Quiz

Group-2 Sub-Group-4 Recruitment Examination - समूह-2 उपसमूह-4 में सम्मिलित विभागों के सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री आपरेटर व् अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा-2020

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Madhya Pradesh Police Bharti Pariksha 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के सम्बन्ध में सूचना जारी


Madhya Pradesh Police Bharti Pariksha 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के सम्बन्ध में सूचना जारी

 Madhya Pradesh Police Recruitment Examination

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2020 के सम्बन्ध में peb पर सूचना अनुसार पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु भर्ती परीक्षा- 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक24/12/2020 से प्रारंभ होना संभावित है,आरक्षक भर्ती के सम्बन्ध में विस्तृत नियम पुस्तिका (Rule Book) की प्रकाशन की संभावित तिथि दिनांक25/11/2020 है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07/12/2020 तथा परीक्षा तिथि 06/03/2021 से दी गई है.

पुलिस मुख्यालय, भोपाल, के पत्र क्रमांक / पुमु / अमनि / निस / चयन / 274 ए / 2020 भोपाल दिनांक 22/10/2020 के तारतम्य में आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा के संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजन संबंधी निम्नानुसार संभावित तिथिया निर्धारित की जाती है -

स.क्र. विवरण  संभावित तिथियाँ 
1 विभागीय नियमो एवं परीक्षा संचालन के संबंध में विस्तृत नियम पुस्तिका प्रकाशन की संभावित तिथि 25/11/2020
2 ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि 24/12/2020
3 ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि 07/01/2021
4 आवेदन पत्र संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि 12/01/2021
5 परीक्षा की तिथि 06/03/2021 से प्रारंभ

1. उपरोक्त समस्त तिथियों पूर्णतः संभावित है। जिनमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन संभव है ।
2. विभाग से प्राप्त मांग पत्र अनुसार पदों की कुल संभावित संख्या 4000 है । जिनमें परिवर्तन संभव है ।
3. पदों की विस्तृत जानकारी एवं आयु सीमा संबंधी जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर (परिशिष्ठ-1 पर) उपलब्ध है ।

आयु सीमा :

आयु सीमा :- आयु की गणना दिनांक 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।

वर्दीधारी पदों हेतु आयु सीमा का निर्धारण शासन द्वारा जारी आदेश के अनुरूप किया जायेगा एवं वह आयु-सीमा जो शासन द्वारा वर्दीधारी पदों हेतु निर्धारित की जावेगी उस आयु सीमा में आने वाले अभ्यर्थियों को वर्दीधारी पदों हेतु पात्र माना जायेगा।

क्र. सभी पदों के लिए न्यूनतम/अधिकतम आयु सीमा (वर्ष में)
1 पुरुष आवेदक (अनारक्षित वर्ग) 18 से 33
2 महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग) 18 से 38
3 आरक्षित श्रेणी (पुरुष/महिला आवेदक)
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग 
18 से 38
4 शासकीय / निगम / मण्डल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक 18 से 38

रिक्त पदों की संभावित संख्या आयु-सीमा में अधिकतम छूट सम्बन्धी प्रावधान, प्रोत्साहन स्वरूप आयु सीमा में मिलने वाली छुटे आदि की जानकारी आप निचे दी जा रही पीडीएफ फाइल में देख सकते हैं.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव