संविदा कर्मचारियों के स्थानातंरण के संबंध में निर्देश एवं स्थानातंरण आवेदन प्रारूप
Instructions and transfer application format regarding transfer of contract employees
विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश, भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / राशिके / स्था. / 2025 / 2005, भोपाल, दिनांक 06.05.2025
प्रति - जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र समस्त जिले (म.प्र.)
आदेश का विषय - समग्र शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत संविदा कर्मचारियों के स्थानातंरण के संबंध में।
आदेश का विवरण - राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा समग्र शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र, विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालय में संविदा आधार पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए वर्ष 2025 हेतु स्थानातंरण की कार्यवाही के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये हैं.
स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु हेतु आवेदन - राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु हेतु आवेदन का प्रारूप जारी किया है, इच्छुक कर्मचारी आवेदन पत्र भरकर अपना आवेदन राज्य शिक्षा केन्द्र के ई-मेल rsktransfer2025@gmail.com पर दिनांक 06.05.2025 से 16.05.2025 को सांय 6:00 बजे तक संलग्न प्रारूप परिशिष्ट-1 में ऑनलाईन प्रेषित कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें