Instructions for ending the probation period of newly appointed primary, secondary and higher secondary teachers dated 1-05-2025
नव नियुक्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्त करने हेतु निर्देश दिनांक 1-05-2025
विभाग / कार्यालय का नाम - कार्यालय आयुक्त, जनजातीय कार्य, मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र/शिक्षा स्था.3/739/2025/9184 भोपाल दिनांक 1/5/25
नव नियुक्त शिक्षक परिवीक्षा समाप्ति प्रक्रिया मध्यप्रदेश 2025, आवेदन प्रपत्र परिवीक्षा अवधि शिक्षक माध्यमिक उच्च माध्यमिक, परिवीक्षा अवधि निराकरण प्रपत्र संलग्नक 1-4, परिवीक्षा अवधि समाप्ति प्रमाण पत्र प्रारूप, मध्यप्रदेश शिक्षक परिवीक्षा अवधि मूल्यांकन मापदंड 2025
आदेश का विवरण – कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य, मध्यप्रदेश द्वारा जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश अंतर्गत शालाओं में अक्तूबर 2021 से 203 तक नियुक्त किये गए प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्त होने पर की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये हैं इस आदेश में शामिल है –
1. परिवीक्षा अवधि समाप्ति हेतु जिला स्तर पर समिति के सम्बन्ध में निर्देश
2. परिवीक्षा अवधि समाप्त होने पर शिक्षक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में परिवीक्षा अवधि समाप्ति के लिए आवेदन
3. संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही
4. जिला स्तरीय समिति द्वारा मापदण्ड के आधार पर परीक्षण कर पात्रता का निर्धारण
5. परिवीक्षा अवधि समाप्ति पर प्रस्तुत किये जाने वाले प्रपत्र
परिशिष्ट – 1 अंतर्गत निम्न प्रारूप सम्मिलित हैं -
- नव नियुक्त शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि निराकरण के सम्बन्ध में प्रपत्र
- वेतन भुगतान प्रमाण पत्र प्रारूप
- संस्था प्रमुख का प्रमाणीकरण प्रारूप
- जिला स्तरीय परिक्षण समिति का प्रमाणीकरण प्रारूप
- संभाग स्तरीय परिक्षण समिति का प्रमाणीकरण प्रारूप
परिशिष्ट – 2 नव नियुक्त शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि निराकरण के सम्बन्ध में संकुल स्तरीय संकलन प्रपत्र
परिशिष्ट – 3 नव नियुक्त शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि निराकरण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय संकलन प्रपत्र
परिशिष्ट – 4 नव नियुक्त शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि निराकरण के सम्बन्ध में संभाग स्तरीय संकलन प्रपत्र
>>> Download CTD MP Order in PDF
ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें