मध्यप्रदेश अतिथि अतिथि शिक्षक हेतु नवीन पंजीयन प्रक्रिया, DPI ने जारी किया आदेश
New Registration Process for Guest Teacher in Madhya Pradesh
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / अतिथि शिक्षक /2025-26/127 भोपाल, दिनांक 01.05.2025
आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक हेतु नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदकों द्वारा जानकारी का अद्यतन करने विषयक् ।
आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय, MP ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षक पंजीयन प्रक्रिया शुरू की है। 2 मई 2025 से नए पोर्टल Educationportal3.in पर नए आवेदक पंजीयन कर सकेंगे, जबकि पूर्व पंजीकृत आवेदक अपनी जानकारी अपडेट/सत्यापित कर सकते हैं। सभी आवेदकों को 12 मई तक शैक्षणिक/व्यावसायिक दस्तावेज अपलोड कर प्रोफाइल लॉक करनी होगी। संकुल प्राचार्य 13 मई तक मूल दस्तावेजों से सत्यापन करेंगे। SAMAGRA ID और ई-केवाईसी अनिवार्य है। मोबाइल नंबर बदलने हेतु BEO/DEO से संपर्क करें।
ध्यान रखें: सत्यापन न कराने वाले आवेदकों का स्कोर कार्ड जनरेट नहीं होगा और वे चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे। पूरी जानकारी के लिए नीचे दिया जा रहा आदेश देखिये -
अतिथि शिक्षक पंजीयन 2025-26 लोक शिक्षण संचालनालय आदेश 01/05/2025
ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें