head> Gyan Deep Info

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date and Admit Card - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) वर्ष 2020-21 की तिथि घोषित.

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date

NMMS Exam कब है?

NMMSExam के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) वर्ष 2020-21 की तिथि घोषित.

विभाग / कार्यालय का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/2124/प.स./2021 भोपाल दिनांक 07/09/2021

आदेश का विषय – NMMS परीक्षा 2020-21 के सम्बन्ध में.

सन्दर्भ – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), भोपाल का पत्र क्रमांक/1489/रा.शि.के./NMMS/2021 दिनांक 31/08/2021

आदेश का विवरण – माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 की परीक्षा तिथि तथा NMMS परीक्षा समय सारणी जारी की गई है. MPBSE आदेश के अनुसार NMMS EXAM राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2020-21 रविवार 26/09/2021 को आयोजित की जाएगी. कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 कोरोना वायरस संक्रमण के कारन उत्पन्न परिस्थितयों के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी.

NMMS Admit Card – रविवार 26 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2020-21 के प्रवेश पत्र दिनांक 16/09/2021 से mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे. प्रवेश पत्र उपलब्ध होने पर Gyan Deep Info द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक share की जाएगी.

NMMS Admit Card Link उपलब्ध होने पर पोस्ट अपडेट कर जानकारी दी जाएगी. NMMS Admit Card की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NMMS Exam Time Table

परीक्षा का नाम - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा

परीक्षा दिनांक एवं दिन - 26/09/2021 (रविवार)

प्रश्नपत्र एवं समय

1. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) – प्रातः 10:45 बजे से 12:30 बजे तक.

2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) – दोपहर 12:30 बजे से 02:15 बजे तक.

NMMS परीक्षा 2020-21 के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी आदेश

Download MPBSE Order in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Class 10th के Students NAS Practice Test के सम्बन्ध में DPI Order

Class 10th के Students National Achievement Survey Practice Test के सम्बन्ध में DPI Order

Class 10th के Students National Achievement Survey Practice Test के सम्बन्ध में DPI Order

विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र.RMSA / 2495 भोपाल दिनांक 07/09/2021

आदेश का विषय - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (National Achievement Survey) 2021 के संचालन हेतु अभ्यास विषयक.

आदेश का विवरण – भारत सरकार द्वारा प्रति तीन वर्ष में कक्षा 3, 5, 8 एवं कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (National Achievement Survey)  करवाया जाता है.शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सीखने के उपलब्धि स्तर के आंकलन हेतु आयोजित होने वाले National Achievement Survey का आयोजन इस वर्ष 12 नवम्बर 2021 को होना निर्धारित है.

लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा National Achievement Survey से पूर्व विद्यार्थियों के लिए प्रेक्टिस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. प्रथम प्रेक्टिस टेस्ट इसी माह 11 सितम्बर 2021 से होगा तथा दिवितीय और तृतीय प्रेक्टिस टेस्ट माह अक्तूबर 2021 में आयोजित किये जायेंगे.

DPI द्वारा NAS सर्वे 2021 से पूर्व होने वाले इन प्रेक्टिस टेस्ट के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये हैं.

National Achievement Survey प्रेक्टिस टेस्ट के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश दिनांक 07/09/2021

Download DPI Order in PDF

Gyan Deep Info

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Navodaya Vidyalaya Selection Test - मध्यप्रदेश के श्योपुर एवं शिवपुरी जिलों के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNVST) रविवार 26 सितम्बर 2021 को

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST)  for admission of students to Class VI

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 (जिला श्योपुर एवं शिवपुरी मध्यप्रदेश)

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Date

मध्यप्रदेश के श्योपुर एवं शिवपुरी जिलों के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रविवार 26 सितम्बर 2021 को, नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किया नोटिफिकेशन.

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST) 2021 for admission of students to Class VI for the Session 2021-22

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6th में प्रवेश के लिए दिनांक 11/08/2021 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा मध्यप्रदेश के श्योपुर और शिवपुरी जिलों के लिए प्रशासनिक कारणों से NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI द्वारा Rescheduled करते हुए दिनांक 26 सितम्बर 2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI की website  www.navodaya.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी व लिंक यहाँ क्लिक करके भी प्राप्त कर सकते हैं.

NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI द्वारा जारी नोटिफिकेशन

Download Notification in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Entrance Exam - Rashtriya Indian Military College, (RIMC) राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून प्रवेश परीक्षा दिसम्बर 2021

MP Board Exam Fee Details / Concession Information - MP Board परीक्षा शुल्क विवरण तथा शुल्क रियायत सम्बन्धी जानकारी  

 
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

State Level Awarded Teachers List 2021 – राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2021

State Level Awarded Teachers List 2021 – राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2021

State Level Awarded Teachers List 2021 – राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2021

विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/विद्या/राशिकप्र/2021/1250 भोपाल दिनांक 01/09/2021

आदेश का विषय - राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार – 2021

आदेश का विवरण – भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 हेतु प्रदेश के शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे. ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों में से गुणानुक्रम अनुसार जिला चयन समिति द्वारा राज्य स्तर पर अग्रेषित अनुशंसाओं का राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा मूल्यांकन किया गया.

राज्य स्तर पर किये गए मूल्याङ्कन में प्रत्येक जिले के गुणानुक्रम अनुसार पूर्व में राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को छोड़कर प्रथम शिक्षक का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार – 2021 हेतु चयन किया गया है.

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार – 2021 सूची में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 29 शिक्षकों के नाम सम्मिलित है. राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा सम्मान निधि के रूप में रुपये 25000/- की राशी प्रदाय की जाएगी.

State Level Awarded Teachers List 2021 – राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2021

Download State Level Awarded Teachers List 2021

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Opening of all government / non-government schools in the state from class 6 to 12 in the context of Covid-19 epidemic.

School opening order

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र ,पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक / राशिके / ईएण्डआर / 2021 / 4786 ,दिनांक - 02.9.24

आदेश का विषय - कोविड- 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के कक्षा 6 से 12 तक के समस्त शासकीय / अशासकीय स्कूलों को खोलने संबंधी।

सन्दर्भ - म०प्र० शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्र. / एफ 44-4/2020 / 20-2 भोपाल दिनांक 27/8/2021

आदेश का विवरण - उपरोक्त विषयांतर्गत म०प्र० शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संदर्भित पत्र के माध्यम से कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के कक्षा 6 से 12 तक के समस्त शासकीय / अशासकीय स्कूलों को 1 September 2021 से खोलने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। School Opening Order - विद्यालय संचालन हेतु जिले में Standard Operating Procedures (SOPs) का पालन करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक को संलग्न प्रारूप में प्रतिदिन शाम 5.30 बजे तक जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र ई-मेल eandr.rsk@gmail.com पर Excel sheet में भेजने हेतु निर्देश करने का कष्ट करे।

कोविड- 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के कक्षा 6 से 12 तक के समस्त शासकीय / अशासकीय स्कूलों को खोलने संबंधी।

पृ०कमांक/राशिके/ईएण्डआर / 2021/24787 प्रतिलिपिः

1. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समस्त जिले म०प्र० ।

2. संयक्त संचालक लोकशिक्षण संभाग म०प्र० ।

3. समस्त जिला प्रभारी (OIC) राज्य शिक्षा केन्द्र को सूचित कर लेख है कि वे जिले समन्वयक कर निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्राप्त कर ईएण्डआर कक्ष में उपलब्ध कराये।

4. जिला शिक्षा अधिकारी समस्त जिले म०प्र० को सूचनार्थ ।

5. जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र समस्त जिले सूचित कर लेख है कि, निर्धारित प्रारूप में जानकारी भेजना सुनिश्चित करे।

ये भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Swachhta Pakhwada September 2021 - शाला स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में

Ministry of Education

र्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक / राशिके / निर्माण / वॉश / 2021/4717

आदेश का विषय- “स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर 2021 अंतर्गत शाला स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में।

सन्दर्भ - 1. शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के पत्र क्रमांक D.O.No.F.273/2021-1S.9 दिनांक 12th August 2021.. 
2. शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के पत्र क्रमांक D.O.No.F. 27-3/2021-1S-9 दिनांक 26th August 2021.

आदेश का विवरण - “स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, Ministry of Education के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर 2021 घोषित कर शाला स्वच्छता एवं अन्य विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही उक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से 1 से 15 सितम्बर 2021 तक "स्वच्छता पखवाडा" के रूप में मनाये जाने हेतु प्रतिदिन का गतिविधि कैलेण्डर प्रस्तावित किया गया है. इस गतिविधि कैलेण्डर को शाला स्तर तक पहुंचाकर गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा जिलें का पालन प्रतिवेदन गूगल शीट के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र को समय सीमा में प्रेषित करें।

कोविड 19 संक्रमण के दौरान कक्षा 1 से 5 शालाएँ अभी प्रारंभ नहीं हुई उनसे संबंधित गतिविधियों वर्चुअल प्रस्तावित की गई है, तथा कक्षा 6 से 12 गतिविधियों कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा शासन के निर्देशों का पूर्णता पालन करते हुए क्रियान्वित की जायें।

स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर-2021 अंतर्गत निम्नलिखित विस्तृत गतिविधियाँ प्रस्तावित की जा रही है - 


ये भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Primary और Middle Schools में होगा SMC का गठन RSK Order

Primary और Middle Schools में होगा School Management Committee   का गठन RSK Order

Primary और Middle Schools में होगा School Management Committee   का गठन RSK Order

प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में होगा स्कूल मेनेजमेंट कमिटी का गठन

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / राशिके / मीडिया / 2021/4685 भोपाल, दिनांक- 31/08/2021

आदेश का विषय - शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समिति का गठन किये जाने संबंधी.

संदर्भ:- राशिके का पत्र क्रमांक, राशिके/ मीडिया आरटीई /2019/6474 भोपाल, दिनांक 14/10/2019

आदेश का विवरण - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबन्धन समिति के गठन के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गए हैं. प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दो वर्ष के लिए शाला प्रनाम्धन समिति (School Management Committee) का गठन किया जाता है. शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के लिए शाला प्रबन्धन समिति का गठन दिनांक 09 सितम्बर 2021 को किया जाना है. विस्तृत दिशा निर्देश के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश आगे दिया जा रहा है. आदेश को आप आगे दी जा रही लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

School Management Committee  गठन सम्बन्धी राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) आदेश दिनांक 31/08/2021

Download Order in PDF
 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव