1 June से होगा MP में Unlock, गृह विभाग ने जारी की नई गाईडलाइन (Guidelines)
विभाग / कार्यालय का नाम - गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक एफ 35-09/2020 / दो / सी-2, भोपाल, दिनांक 29 मई, 2021
आदेश का विषय - कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश|
आदेश का विवरण - गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी इस आदेश में कोरोना संक्रमण की दर में आई कमी को देखते हुए प्रदेश में 1 जून 2021 से लागु की जाने वाली नई गाईडलाइन (New Guidelines) जारी की गई है.
आदेश में 1 जून से प्रारंभ हो रही अनलाक प्रक्रिया के तहत राज्य के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित गतिविधियां, ये प्रतिबंध प्रदेश के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रतिबंधित गतिविधियाँ (परिशिष्ट - 1), प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियां (परिशिष्ट – 2), संक्रमण की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5% से अधिक एवं 5% से कम दर के नगरीय क्षेत्रों के लिए प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियाँ (परिशिष्ट – 3) और कोविड-19 प्रोटोकोल एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार / अनुशासन (परिशिष्ट – 4) संलग्न दिए गए हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धी आदेश
ये जानकारियां भी देखिये -
- Covid-19 की पृष्ठभूमि में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने के सम्बन्ध में सुझाव देने के लिए मंत्री समूह (Group of Ministers) का गठन
- CM Covid-19 Anukampa Niyukti Yojana Order - मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना आदेश तथा अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन पत्र का प्रारूप
- Covid-19 महामारी के अंतर्गत अस्थायी मानव संसाधन को न्यूनतम 89 दिवस (Days) कार्य अनुभव के आधार पर अनुभव प्रमाण-पत्र (10% Weightage) देने के सम्बन्ध में NHM Order
- COVID-19 Vishesh Anugrah Yojana - मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना नियम एवं दावा आवेदन प्रारूप पीडीएफ में
- CM COVID-19 Bal Kalyan Yojana Order MP मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना सम्बन्धी महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश शासन का आदेश