Anukampa
Niyukti Ke Niyam – शासकीय सेवकों की सेवाकाल में मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के
सम्बन्ध में नियम
सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा अनुकम्पा के सम्बन्ध में जारी दिशानिर्देश तथा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रारूप की जानकारी
विभाग का नाम – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य
प्रदेश शासन
आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक सी
3-12 / 2013 / 1 / 3 भोपाल दिनांक 29 सितम्बर, 2014
आदेश का विषय – शासकीय सेवक की सेवाकाल में
मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत.
विवरण – मध्य प्रदेश शासन द्वारा शासकीय
सेवकों की सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में एकजाई
निर्देश के रूप में यह आदेश जारी किया है, इस आदेश में अनुकम्पा नियुक्ति की
परिस्थिति, अनुकम्पा नियुक्ति के लिए
आश्रित सदस्य से तात्पर्य (क्रमानुसार),अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता की शर्तें, अनुकम्पा
नियुक्ति के लिए अपात्रता,अनुकम्पा नियुक्ति के पद, अनुकम्पा नियुक्ति की आवश्यक
अर्हताएं तथा शिथिलीकरण, अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया, कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त
आवेदन पत्रों का निराकरण, पद उपलब्ध न होने / संविदा शाला शिक्षक हेतु आवेदन न
देने पर कार्यवाही, वचन पत्र / शपथ पत्र, कार्यभारित आकस्मिकता एवं दैनिक वेतन
भोगियों हेतु प्रावधान, नियम की प्रभावशीलता आदि के बारे में विस्तृत निर्देश दिए
गए हैं.
अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन का प्रारूप - आदेश में संलग्न परिशिष्ट – एक में अनुकम्पा नोयुक्ति हेतु आवेदन पत्र का
प्रारूप भी दिया गया है.
(Gyan Deep Info द्वारा PDF के रूप में आदेश दिया जा रहा है, इसे
आप बिना डाउनलोड किए पढ़ सकते हैं और यदि आप यह आदेश pdf में डाउनलोड करना कहते हैं
तो इसकी डाउनलोड लिंक pdf के नीचे दी जा रही है.)
अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में शासनादेश
Download Circular in PDF
NEW - अनुकम्पा नियुक्ति नियम एवं अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन के प्रारूप में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संशोधन (दिनांक 29/10/2020) किया गया है, संशोधित नियम एवं आवेदन का नया प्रारूप आप यहाँ क्लिक कर देख सकतेहैं.
NEW - कार्यभारित
एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों की सेवाकाल में मृत्यु पर
अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में
आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए