MP House Rent Allowance Revision order - कर्मचारियों के HRA में वृद्धि, अब 7वे वेतन के आधार पर मिलेगा गृह भाड़ा भत्ता
राज्य शासन के शासकीय सेवको को देय गृह भाड़ा भत्ता का पुनरीक्षण आदेश दिनांक 03-04-2025
Revision order of house rent allowance payable to government servants of the State Government
विभाग / कर्यलायका नाम - मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग वल्लभ भवन-मंत्रालय-भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक एफ 4-1/2025/नियम/चार भोपाल, दिनांक 03 अप्रैल, 2025
आदेश का विषय - राज्य शासन के शासकीय सेवको को देय गृह भाड़ा भत्ता का पुनरीक्षण ।
आदेश का संदर्भ - वित्त विभाग का परिपत्र क्र. एफ 11-12/2010/नियम/चार दिनांक 01 सितम्बर 2012
राज्य शासन के शासकीय सेवकों को वर्तमान में वित्त विभाग के संदर्भित परिपत्र द्वारा स्वीकृत दरों के अनुसार गृह भाड़ा भता देय है। राज्य शासन द्वारा वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत देय मूल वेतन के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की पात्रता के निर्धारण का निम्नानुसार निर्णय लिया है-
क्र. | शहर / कस्बे की श्रेणी | गृह भाडा भत्ता की पुनरीक्षित दर (प्रतिशत) |
1 | 7 लाख अथवा इससे अधिक जनसंख्या के नगरों में निवासरत शासकीय सेवक | वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार देय मूल वेतन का 10% |
2 | 3 लाख से अधिक पर 7 लाख से कम जनसंख्या के नगरों में निवासरत शासकीय सेवक | वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार देय मूल वेतन का 7% |
3. | 3 लाख से कम जनसंख्या के नगरों में निवासरत शासकीय सेवक | वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार देय मूल वेतन का 5% |
3/ निम्नांकित सेवा संवर्ग को इस आदेश के अंतर्गत देय गृह भाड़ा भते की पात्रता नहीं होगी :-
(क) जिन्हें शासकीय आवास गृह आवंटित किया गया है अथवा जो किराया रहित शासकीय आवासगृहों में निवासरत हो अथवा जिन्हें किराया रहित आवास गृह के बदले और कोई भता दिया जा रहा हो ।
(ख) अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी ।
(ग) संविदा, तदर्थ, स्थायीकर्मी तथा दैनिक वेतन के आधार पर नियुक्त ।
4/ गृह भाड़ा भत्ता की स्वीकृति के संबंध में अन्य शर्ते पूर्वानुसार ही रहेंगी।
5/ उपरोक्तानुसार गृह भाड़ा भत्ता संबंधी दिशा-निर्देश दिनांक 01 अप्रैल, 2025 से प्रभावशील होंगे ।
MP House Rent Allowance Revision order Date 03-04-2025
ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें