Adhyapak Samavarg Kramonnati Order 05-10-2023
प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक क्रमोन्नति आदेश दिनांक 05-10-2023
विभाग / कार्यालय का नाम – मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक 3606/2020/20-1/1732 भोपाल, दिनांक. 05/10/2023
आदेश का विषय - सहायक शिक्षक एवं उच्च श्रेणी शिक्षकों की भांति नवीन शैक्षणिक संवर्ग के निम्न लोक सेवकों को दिनांक 01.07.2018 अथवा उसके पश्चात् पात्रता तिथि को 12, 24 एवं 30 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर निम्न तालिका में दर्शाये अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने के सम्बन्ध में.
नवीन शिक्षक संवर्ग (पद संवर्ग का नाम) जिनके लिए क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया है –
प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक खेल, प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन/वादन), प्राथमिक शिक्षक संगीत-नृत्य, प्राथमिक शिक्षक विज्ञान, प्राथमिक शिक्षक आई.टी.
माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक खेल, माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन/वादन)
क्रमोन्नत वेतनमान हेतु पात्रता तिथि
12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर – प्रथम क्रमोन्नति
24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर – द्वितीय क्रमोन्नति
30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर – तृतीय क्रमोन्नति
प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान सम्बन्धी स्कूल शिक्षा विभाग आदेश 05/10/2023
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें