Guest Teacher Bharti New DPI Order 24/07/2023
अतिथि शिक्षक भर्ती नई समय सारणी एवं नए निर्देश यहाँ देखिये
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल-462021 (दूरभाष-+917552583660, ई-मेल dpi.atithi@gmail.com)
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/अ.शि./निर्देश/27/2023-24 / 175 भोपाल, दिनांक 24-07-2022
आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था ।
आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश की शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में नया आदेश जारी किया है, आदेश में अतिथि शिक्षक व्यवस्था की नई समय सारणी के साथ ही नए सामान्य निर्देश जारी किये हैं.
आदेश के अनुसार New Guest Teachers Application Verification के लिए कोई समय अवधि निर्धारित नहीं की है, आवेदक gfms पोर्टल पर पंजीयन के बाद संकुल केंद्र पर मूल दस्तावेज के साथ अपने आवेदन का वेरिफिकेशन करा सकते हैं. सत्र 2018-19 में कार्य करने वाले अतिथि शिक्षकों को 25 अंक के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए गए हैं.
प्री-प्राइमरी हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था और अतिथि शिक्षक मोबाइल नम्बर बदलने की प्रक्रिया की जानकारी भी आदेश में दी गई है.
अतिथि शिक्षक भर्ती नई समय सारणी एवं नए निर्देश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें