PM SHRI School Yojana शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
Registration for PM SHRI School Yojana : DPI MP द्वारा जारी PM SHRI School चयन सम्बन्धी दिशानिर्देश यहाँ देखिये.
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल- 462023
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश कमांक/ पीए/अपर संचालक / समग्र / 2022 /2288 भोपाल दिनांक 07/11/2022
प्रति - जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला ।
आदेश का विषय:- “PM SHRI " योजना का कियान्यवयन विषयक |
आदेश का विवरण – लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का यह आदेश शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “PM SHRI" School के सम्बन्ध में है. आदेश में मध्यप्रदेश के लिए “PM SHRI" School के रूप में शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यालयों के PM SHRI School Portal पर आवेदन के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं.
आदेश के अनुसार “PM SHRI" School के रूप में शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यालयों को PM SHRI School Portal पर ओंलिंबे रजिस्ट्रेशन करना होगा, साथ ही आदेश में PM SHRI School के रूप में चयन सम्बन्धी Selection Methodology, Minimum benchmarks for short-risting of schoors, Challenge method criteria for Selection of Schools, Evaluation Scheme for Challenge Parameters आदि सम्बन्धी परिशिष्ट भी दिए गए हैं.
PM SHRI School चयन सम्बन्धी लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश दिशानिर्देश
PM SHRI School चयन सम्बन्धी दिशानिर्देश PDF में Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये भी देखिये -
- Counselors Recruitment for MP Board Helpline Service - MP Board Helpline सेवा संचालन हेतु परामर्शदाताओं हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
- MP Board Half Yearly Exam Time Table - MP Board अर्द्ध वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2022-23
- संशोधित : Tribal Department UMT New Posting Order : जनजातीय कार्य विभाग द्वारा नए उच्च माध्यमिक शिक्षक संशोधित नियुक्ति आदेश दिनांक 07-11-2022 यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- Tribal Department Guest Teachers Experience Certificate Process : जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में जारी निर्देश तथा अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- Primary Teacher Recruitment Process Instructions : प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- RSK Instructions for Class 5th – 8th Exam 2022-23 : कक्षा 5 वी – 8 वी वार्षिक बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र का महत्वपूर्ण आदेश यहाँ देखिये
- Online Transfer : Relieving And Joining New Instructions : स्थानांतरित शिक्षकों की रिलीविंग एवं जोइनिंग के सम्बन्ध में DPI के नए निर्देश यहाँ देखिये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें