Counselors Recruitment for MP Board Helpline Service
MP Board Helpline सेवा संचालन हेतु परामर्शदाताओं हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
विभाग / कार्यालय का नाम - मध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल.
विज्ञापन क्रमांक तथा दिनांक – विज्ञापन क्रमांक /744/ वि.प्रशि केन्द्र / 2024 भोपाल, दिनांक 20/11/2024
MPBSE द्वारा MP Board Helpline के माध्यम से Students Counseling के लिए परामर्शदाताओं (counselors) हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं.
Applications invited for counselors for MP Board Helpline
मध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा 01 जनवरी से 31 दिसम्बर 2025 तक हेल्पलाइन सेवा संचालन हेतु सक्षम, अनुभवी एवं पात्र परामर्शदाताओं से पारिश्रमिक आधार पर आवेदन पत्र आमंत्रित हैं।
Counselors Applications Form - निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल स्थित विज्ञान केन्द्र कक्ष मे दिनांक 11 दिसम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात तथा अपूर्ण प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार सबंधी सूचना पृथक से ई-मेल द्वारा दी जावेगी।
Counselors हेतु आवश्यक योग्यता / अर्हता
> मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर उपाधि (UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त)
>शालेय विद्यार्थियों की अकादमिक काउंसलिंग का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
> आवेदक की अधिकतम आयु 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 55 वर्ष से अधिक न हो।
आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप चयन प्रक्रिया तथा कार्य की अन्य शर्तों के लिए mpbse द्वारा जारी विज्ञापन (आवेदन पत्र प्रारूप पीडीएफ में डाउनलोड की लिंक डिस्प्ले पीडीएफ के नीचे दी गई है)
Download Format of Application for Consultant Please Click Here.
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें