MP Board Quarterly Exam Time Table – DPI द्वारा कक्षा 9th to 12th संशोधित त्रैमासिक परीक्षा Time Table जारी
विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक /समग्र/105/2021/2526 भोपाल दिनांक 14-09-2021
आदेश का विषय – सत्र 2021-22 की त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी एवं प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने बाबत.
आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा सत्र 2022-23 की त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल (Quarterly Exam Time Table) जारी कर दिया गया है. परीक्षा में पाठ्यक्रम से कम किये गए भाग से प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे (कम किये गए पाठ्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) तथा परीक्षा का समय 03:00 घंटे का रहेगा.
High School के अंतर्गत कक्षा 9 वी एवं कक्षा 10 वी की त्रैमासिक परीक्षा (Quarterly Exam) दिनांक 07 अक्तूबर 2022 से प्रारंभ होकर दिनांक 15 अक्तूबर 2022 को समाप्त होगी.
Higher Secondary कक्षा 11th एवं कक्षा 12th की Quarterly Exam परीक्षा 07 अक्तूबर 2022 से प्रारंभ होगी तथा दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को समाप्त होगी.
परीक्षा का संशोधित समय - कक्षा 9 वी एवं 11 की परीक्षा का समय प्रातः 08:30 से दोपहर 11:30 बजे तक रहेगा, जबकि कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी की परीक्षा का समय दोपहर 01:00 बजे दसे 04:00 बजे तक रहेगा.
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा जारी सत्र 2022-23 की त्रैमासिक परीक्षा Quarterly Exam संशोधित Time Table
Download Quarterly Exam Time Table in PDF
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें