7th Pay Fixation : Change Option
7 वां वेतन निर्धारण में शासकीय सेवकों को विकल्प में संशोधन / नवीन विकल्प प्रस्तुत करने का एक और अवसर।
आदेश क्रमांक व दिनांक - क्रमांक एफ 8-1/2016/नियम/चार भोपाल, दिनांक 06/06/2019
मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के अंतर्गत शासकीय सेवकों द्वारा वेतन निर्धारण हेतु विकल्प प्रस्तुत किए गए थे, इस आदेश द्वारा वित्त विभाग द्वारा शासकीय सेवकों को विकल्प में संशोधन / नवीन विकल्प चयन का एक और अवसर दिया गया है। शासकीय सेवक 31 जुलाई 2019 तक संशोधित / नवीन विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही पदोन्नति/समयमान वेतनमान निर्धारण के समय भी विकल्प प्रस्तुत करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।
Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Order/Circular की लिंक भी दी गई है.
Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Order/Circular की लिंक भी दी गई है.
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें