Know How Many Mobile Connections are Active in Your Name? : जानिए आपके नाम से कितने मोबाइल कनेक्शन एक्टिव है?
भारत सरकार संचार मंत्रालय के दो महत्वपूर्ण पोर्टल 1. Tarang Sacnchar Portal और 2. Sanchar Saathi Portal के बारे में जानिए.
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश ने आदेश क्र./राशिके/पापु/2024/708 भोपाल, दिनांक 22.03.2024 द्वारा डिजिटल लिट्रेसी के संबंध में निर्देश जारी किये.
दूर संचार विभाग, भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल लिट्रेसी से परिचित कराने के लिए ई-बुकलेट Tale of sanchar sakhi बनाई गई है जिससे बच्चो को डिजिटल लिट्रेसी से परिचित कराया जा सके।
दूर संचार विभाग द्वारा विद्यार्थियों में जागरूकता एवं रेडियेशन से बचने के लिए तथा मोबाईल उपयोग, सुरक्षा, मोबाईल को ढूढ़ने तथा मोबाईल नं. को वेरीफाय करने के लिए 02 पोर्टल लॉंच किए गए हैं। जिनका विवरण निम्नानुसार है -
1. Tarang Sacnchar Portal : To create awareness on radiation and its myths.
इस पोर्टल पर आप ईएमएफ Electromagnetic fields (EMFs) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. EMF याने Electromagnetic fields (विद्युत् चुम्बकीय क्षेत्र) के विषय में मिथक और उनकी सच्चाई की जानकारी आपको ‘Tarang Sanchar पोर्टल से मिल सकती है. इसके अंतर्गत ईएमएफ क्या है?, WHO और ईएमएफ, मोबाइल नेटवर्कों की व्याख्या, बेस स्टेशन और स्वास्थ्य, मोबाइल फोन और स्वास्थ्य, ईएमएफ रिसर्च सारांश की जानकारी के साथ ही आप डब्ल्यूएचओ ईएमएफ पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं. आप यह जानकारी Gyan Deep Info पर देख रहे हैं.
Tarang Sacnchar Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
2. Sanchar Saathi Portal : For mobile user security, which involves tracking of phones, verifying mobile numbers etc.
संचार साथी पोर्टल भी एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, इस पोर्टल पर आप अपने मोबाइल नम्बर सम्बन्धी सुविधाओं संदिग्ध धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट (CHAKSHU), अपने खोए / चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करना (CEIR), अपने मोबाइल / IMEI सत्यापन करना (KYM), आप यह जानकारी Gyan Deep Info पर देख रहे हैं. भारतीय नम्बर के साथ आने वाली अंतर्राष्ट्रीय कॉल की रिपोर्ट करना (RICWIN) और अपने नाम से मोबाइल कनेक्शन की जानकारी (TAFCOP) का लाभ ले सकते हैं.
जानिए आपके नाम से कितने मोबाइल कनेक्शन एक्टिव है?
TAFCOP - अपने नाम से मोबाइल कनेक्शन की जानकारी :
इस सुविधा के माध्यम से आप अपने नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपना वर्तमान मोबाइल नम्बर दर्ज कर OTP वेरिफिकेशन करना होगा, उसके बाद आपके नाम से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नम्बर प्रदर्शित हो जायेंगे. आप यह जानकारी Gyan Deep Info पर देख रहे हैं. इनमें से यदि कोई नम्बर अन्य व्यक्ति द्वारा आपके नाम से लिया गया है तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
👉अपने नाम से मोबाइल कनेक्शन की जानकारी के लिए TAFCOP पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
अन्य सुविधाओं के लिए Sanchar Ssathi Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
अतः प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु उक्त दोनो पोर्टल पर दी गई जानकारी देखने के लिए प्रेरित करें।
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
- Universal Human Values Activity Calendar - सार्वभौमिक मानवीय मूल्य (U.H.V.) आधारित मासिक गतिविधि केलेण्डर यहाँ देखिये
- Increase in DA of Govt. Employees - DA में 04 प्रतिशत वृद्धिका आदेश जारी, जानिए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद कितना बढ़ेगा वेतन.....
- Online application for Akanksha Yojana - आकांक्षा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- How to Reset Guest Teacher Password on GFMS Portal without SMS? - मोबाइल नम्बर बदल जाने या SMS के माध्यम से पासवर्ड प्राप्त नहीं होने पर क्या करें?
- Guest Teachers working against Short-Term Vacancies - शॉर्ट-टर्म रिक्तियों के विरूद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए खुश खबरी, DPI ने मांगी जानकारी
- शैक्षणिक सत्र 2024-25 : स्कूलों के लिए छुट्टियाँ घोषित : Holidays for MP School _2024-25 शिक्षण संस्थाओं के लिए दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश
- Admission in CM RISE School – सी.एम.राइज विद्यालयों में प्रवेश के सम्बन्ध में नए निर्देश जारी