head> Gyan Deep Info

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

Gyan Deep Info Quiz 5

Gyan Deep Info Quiz 5

Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की 5th क्विज Gyan Deep Info Quiz का उद्देश्य है आपको General Knowledge, Current Affairs आदि जानकारियों सेअपडेट रखना है, इसे और बेहतर बनाने के लिए आपके सुझावों का सादर स्वागत है.
 
1. राज्य की आकस्मिकता निधि किसके द्वारा संचालित की जाती है |




Answer is C)
इसका उल्लेख अनुच्छेद- 267 में किया गया है। यह निधि राष्ट्रपति या कार्यपालिका या सरकार के अधीन होती है


2. भारतीय संसद का ऊपरी सदन होता है




Answer is B)
राष्ट्रपति के पास संसद के दोनों में से किसी भी सदन को बुलाने या स्थगित करने अथवा लोकसभा को भंग करने की शक्ति है। भारतीय संसद का संचालन 'संसद भवन' में होता है। जो कि नई दिल्ली में स्थित है। राज्यसभा को उच्च सदन एवं लोकसभा को निम्न सदन कहा जाता है।


3. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक थे




Answer is A)
भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई ... साराभाई भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान आयोग (इसरो) के प्रथम अध्यक्ष थे।

4. राष्ट्रपति को लोकसभा के किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है




Answer is A)
राष्ट्रपति लोकसभा में दो एंग्ल इंडियन सदस्यों को मनोनीत कर सकता है यदि ऐंगलोइंडियन स्वयं चुनकर न आये ऐंग्लो इंडियन वह व्यक्ति हैं जिसके माता पिता या दादा दादी यूरोपीय मूल के थे और वह व्यक्ति भारत का नागरिक है और भारत में जनमा है


5. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है




Answer is C)
कोसी नदी या कोशी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है और बिहार में भीम नगर के रास्ते से भारत प्रज्वल में दाखिल होती है।


6. निर्वाचन आयोग में कुल कितने मुख्या पदाधिकारी है




Answer is B)
इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सहित 2 और चुनाव आयुक्त होते हैं. इस प्रकार कुल 3 आयुक्त होते हैं

7. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रपति दल के रूप में मान्यता दी जाती है




Answer is C)
किसी भी दल को कम से कम चार या उससे अधिक राज्यों में राज्यीय दल की मान्यता प्राप्त हो।


8. “जय जवान ,जय किसान “ का नारा किसने दिया




Answer is A)
जय जवान जय किसान भारत का एक प्रसिद्ध नारा है। यह नारा सबसे पहले १९६५ के भारत पाक युद्ध के दौरान भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था।


9. भारत में रबर उत्पादन में राज्य है




Answer is B)
भारत के केरल राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है

10. 1908 ई.में बाल गंगाधर तिलक को गिरफ्तार करके कहा निष्कासित किया गया था




Answer is C)
बाल गंगाधर तिलक “केसरी” नामक अखबार में क्रांतिकारी गतिविधियों के बारे में लेख लिखते थे। इस कारण 1908 में उन्हें गिरफ्तार करके उन्हें 6 वर्ष के कारावास के लिए बर्मा के मांडले जेल भेजा गया था

ये जानकारियाँ भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info Quiz 4

Gyan Deep Info Quiz 4

Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की 4th क्विज Gyan Deep Info Quiz का उद्देश्य है आपको General Knowledge, Current Affairs आदि जानकारियों सेअपडेट रखना है, इसे और बेहतर बनाने के लिए आपके सुझावों का सादर स्वागत है. 
1. कुनैन नामक दवाई किस वृक्ष के छाल से बनाई जाती है?




Answer is B)
कुनैन एक क्षारीय यौगिक है जो सिनकोना की छाल में पाया जाता है.


2. कौन-सी पर्वत श्रंखला एशिया और यूरोप को अलग करती है?




Answer is B)
यूराल पर्वत श्रृंखला यूरोप और एशिया को अलग करती है। यह श्रृंखला पश्चिमी रूस के उत्तर से लेकर दक्षिण हिस्से तक फैली हुई है।


3. रोजगार गारंटी कानून (2005) में कम से कम कितने दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है?




Answer is C)
रोजगार गारंटी कानून का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोज़गार प्रदान करने के लिए हर परिवार के लिए है.

4. संविधान में संशोधन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है?




Answer is C)
संविधान के अनुच्छेद 368 में संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है


5. कोसी नदी का उदगम स्थल है?




Answer is A)
कोसी नदी या कोशी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है.


6. एलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किस शासक ने किया था?




Answer is D)
कैलास (मंदिर) संसार में अपने ढंग का अनूठा वास्तु जिसे मालखेड स्थित राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण (प्रथम) (757-783 ई0) में निर्मित कराया था.

7. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?




Answer is A)
विश्व बैंक का मुख्यालय अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC (पूर्व में District of Colombia) में है। विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एक अहम संस्था है और यह कई संस्थाओं का समूह है। इसीलिये इसे विश्व बैंक समूह (World Bank Group) भी कहा जाता है। वर्तमान में विश्व बैंक में 189 देश सदस्य हैं।


8.किस शासक ने ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण किया था?




Answer is B)
यह सड़क भारत की सबसे पुरानी सड़क है और इसके आधुनिक प्रारुप का निर्माण शेरशाह सूरी ने कराया था.


9. वर्ष 1854 में भारत की पहली कपास मिल की स्थापना कहा की गई थी?




Answer is D)
सूती वस्त्र उद्योग की उत्पत्ति 1818 ई. से हुई है जब पहली बार सूती कपड़ा मिल कलकत्ता के पास फोर्ट ग्लस्टर में शुरू की गई थी.

10. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) की स्थापना कब हुई थी?




Answer is B)
इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था.

Gyan Deep Info Quiz के अन्य क्विज देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Anukampa Niyukti New Order अनुकम्पा नियुक्ति नियम में संशोधन तथा अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन का नया प्रारूप

 
Anukampa Niyukti Order में संशोधन

विभाग का नाम - मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग (GAD MP)

आदेश क्रमांक एवं दिनांक - आदेश कमांक सी-3-12/2013/1/3 भोपाल दिनांक-29 अक्टूबर 2020

विषय - शासकीय सेवक की सेवाकाल में  मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति बाबत।

संदर्भ - इस विभाग का समसंख्यक ज्ञापन दिनांक 29/ 9/ 2014

अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में नियम दिनांक 29/ 9/ 2014 में संशोधन के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन का आदेश इस प्रकार है -

विषयांतर्गत इस विभाग के संदर्भित ज्ञापन के तहत राज्य शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में एकजाई निर्देश जारी किए गए है नें निम्नानुसार सशोधित निर्देश प्रतिस्थापित किए जाते हैं -

7. अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया

7.1 अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र सलान "परिशिष्ट-एक" के स्थान पर "संशोधित परिशिष्ट-एक" प्रतिस्थापित किया जाता है, शेष यथावत ।

13. अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु अंतर्गत

13.7 अनुकंपा नियुक्ति प्राप्तकर्ता पेंशनर तो उसके द्वारा "संशोधित परिशिष्ट-एक" में दी गई जानकारी के आधार पर नियुक्ति प्राधिकारी का यह उत्तरदायित्व होगा कि, वह संबधित बैंक/ जिला कोषालय अधिकारी को नियुक्ति आदेश पृष्ठांकित करे, जिसमें उसका पी.पी.ओ., बैक खाता क्रमांक तथा मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के परिपत्र कमांक एफ-12-5/2007/नियम / चार दिनांक 19 अप्रैल. 2007 के तहत संबंधित को परिवार पेंशन पर राहत देय नहीं करने हेतु सूचित करें।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारीसंशोधन एवं संशोधितअनुकपा नियुक्ति आवेदन का प्रारूप 

Download Order in PDF.

ये जानकारियाँ भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Special Festival Advance Scheme for the Government Servants - राज्य शासन के शासकीय सेवकों के लिये विशेष त्यौहार अग्रिम योजना की जानकारी, आदेश तथा विशेष त्यौहार अग्रिम हेतु आवेदन का प्रारूप

Special Festival Advance Scheme for the Government Servants of the state government.

विभाग का नाम - वित्त विभाग मध्य प्रदेश शासन (MP Finance Department)

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक 72/382/ब-6/चार/2020 भोपाल, दिनांक 04/नवम्बर/2020

आदेश का विषय - राज्य शासन के शासकीय सेवकों के लिये विशेष त्यौहार अग्रिम योजना।

संदर्भ - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश का पत्र क्रमांक 7/ वि.स. उप.चु./2020/अनुमति/ 8671 भोपाल दिनांक 2.11.2020

MP Finance Department Order

Special Festival Advance Scheme के सम्बन्ध में वित्त विभाग मध्य प्रदेश शासन का आदेश इस प्रकार है -

कोविड-19 की आपदा के कारण प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में भी अपेक्षित सक्रियता का अभाव है। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को सक्रिय करने के लिये आवश्यक है कि उपभोक्ता खपत को बढ़ाया जावे।

अतः राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य शासन के कार्मिकों यथा - नियमित, कार्यभारित, तदर्थ, संविदा कर्मी, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं राज्य शासन के शत्-प्रतिशत अनुदान से वेतन प्राप्त कर रहे कार्मिकों के लिये विशेष त्यौहार अग्रिम योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये एततदारा स्वीकृति दी जाती हैं।

विशेष त्यौहार योजना अन्तर्गत अग्रिम स्वीकृति के लिये निम्नानुसार मापदण्ड रहेंगे :

(I). पात्रता -
(अ) राज्य शासन के कार्मिकों यथा - नियमित, कार्यभारित, तदर्थ, संविदा कर्मी, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं राज्य शासन के शत्-प्रतिशत् अनुदान से वेतन प्राप्त कर रहे कार्मिक।

(ब) ऐसे कार्मिक जिनकी 7वें वेतनमान में कुल मासिक उपलब्धियां (मूलवेतन + मंहगाई भत्ता) रुपये 40,000/- अथवा इससे कम है। स्थायीकर्मियों के लिये वेतन की मासिक सीमा रू 12,000/- अथवा इससे कम होगी।

(II). अधिकतम अग्रिम - राशि रुपये 10,000/- (ब्याज रहित)।

(III). अग्रिम का समायोजन - अधिकतम 10 समान किश्तों में अथवा सेवानिवृत्ति / संविदा अवधि समाप्ति की तिथि, जो भी पूर्व हो।

(IV). योजना की अवधि - दिनांक 01/11/2020 से दिनांक 31/03/2021 तक रहेगी । योजना अंतर्गत दिनांक 31/03/2021 तक ही आहरण किया जा सकेगा।

(v). व्यय शीर्ष - यह अग्रिम, उद्देश्य शीर्ष वेतन के अंतर्गत विस्तृत शीर्ष त्यौहार अग्रिम के आबंटन के विरुद्ध स्वीकृत किया जायेगा, अन्य के लिये अग्रिम का आहरण वेतन/मजदूरी अथवा अन्य व्यय शीर्ष से आहरित किया जायेगा।

(VI). पूर्व अग्रिम - यदि किसी कार्मिक के द्वारा पूर्व में प्रचलित योजना /नियम के अंतर्गत त्यौहार अग्रिम प्राप्त किया गया है तब उस अग्रिम की शेष राशि को वर्तमान स्वीकृत अग्रिम की राशि से जोडकर कुल राशि का समायोजन आगामी अधिकतम 10 किश्तों में किया जायेगा।

(VI). त्यौहार - आवेदक द्वारा आवेदन मे अंकित त्यौहार ही इस विशेष अग्रिम के लिये मान्य होगें। आवेदन का प्रारुप परिशिष्ट-1 पर संलग्न है ।

(VIII). स्वीकृतकर्ता अधिकारी - कार्यालय प्रमुख स्वीकृति के लिये अधिकृत होगें एवं अग्रिम के समायिक समायोजन का भी उत्तरदायित्व उनका होगा।

(IX). आबंटन - संबधित व्यय शीर्ष मे प्रावधान अपर्याप्त होने पर संबधित बजट नियंत्रण अधिकारी वेतन मद के प्रावधान से पुनर्विनियोजन के लिये अधिकृत होगें।

(3) प्रदेश के निगम/मंडल/सार्वजनिक उपक्रम/स्थानीय निकाय/विश्वविद्यालय /आयोग भी स्वंय की वित्तीय स्थिति के आधार पर इस योजना को अपने कार्मिकों के लिये लागू के संबंध में निर्णय लेने के लिये स्वयं सक्षम होगें।

Special Festival Advance Scheme Order

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश तथा विशेष त्यौहार अग्रिम हेतु आवेदन का प्रारूप

Download Order in PDF.

ये जानकारियां भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Kisan Kalyan Recruitment Examination - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020


Professional Examination Board

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020 के सम्बन्ध में सूचना जारी

Professional Examination Board (peb) द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020 के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, पदों की कुल संभावित संख्या 863 है. peb द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों हेतु भर्ती परीक्षा की संभावित तिथियाँ इस प्रकार है –

स.क्र. विवरण  संभावित
तिथियाँ 
1 विभागीय नियमों, पदों एवं परीक्षा सञ्चालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी सहित नियम पुस्तिका (Rule Book) का प्रकाशन  05-11-2020
2 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ करने की तिथि  10-11-2020
3 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि  24-11-2020
4 आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि  29-11-2020
5 परीक्षा की तिथि  10/02/2021 से
13/02/2021 तक  

(उपरोक्त समस्त तिथियाँ पुर्णतः संभावित है, जिनमें आवश्यकता अनुसार परिवर्तन संभव है)
peb द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति –


ये जानकारीयाँ भी देखिये -

Gyan Deep Info Quiz

Group-2 Sub-Group-4 Recruitment Examination - समूह-2 उपसमूह-4 में सम्मिलित विभागों के सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री आपरेटर व् अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा-2020

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info Quiz 3


Gyan Deep Info Quiz 3

Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की तीसरी क्विज 

Gyan Deep Info द्वारा आपको सम-सामयिक घटनाक्रम की जानकारी देने तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सहायता के लिए  Gyan Deep Info Quiz श्रंखला प्रारंभ की गई है, यह श्रंखला का तीसरा Quiz है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

Gyan Deep Info Quiz 3

1. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा किस अभिनेता को स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया?




Answer is C)
सोनू सूद को लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों की नि:स्वार्थ मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) से प्रतिष्ठित SDG स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सोनू को 29 सितंबर, 2020 को एक वर्चुअल प्रोग्राम में प्रदान किया गया था।


2. ओडिशा के बालासोर में 3 अक्टूबर 2020 को किस मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया गया?




Answer is C)
3 अक्टूबर2020 को भारत ने ओडिशा के बालासोर से शौर्य मिसाइल (Shaurya missile) के नए वर्जन का सफल परीक्षण किया. जमीन से जमीन पर मार करने वाली यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस है. यह मिसाइल 800 किलोमीटर दूर तक टारगेट को तबाह कर सकती है.


3. COVID-19 के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘टीम मास्क फ़ोर्स’ का गठन किसने किया?




Answer is B)
BCCI ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 'टीम मास्क फोर्स' का भी गठन किया गया है।

4. मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना किस राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है?




Answer is A)
मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 अगस्त, 2020 को मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य राज्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के घर तक सड़क बनाना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 19 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के घरों तक पक्की सड़क बनाई जाएगी।


5. मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर किसके नाम पर किया गया है?




Answer is B)
मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर बाला साहेब ठाकरे नाम पर किया गया है.


6. पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड का रंग कैसा होता है?




... Answer is C)
पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड का रंग नीला होता है.

7. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA) का अध्यक्ष किस देश को चुना गया है?




Answer is B)
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA) का अध्यक्ष भारत को चुना गया है.


8. कन्या सुमंगला योजना किस राज्य सरकार की योजना है?




Answer is B)
उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए कन्या सुमंगला योजना शुरू की है।


9. प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए राष्ट्रीय मिशन ‘निष्ठा’ (NISHTHA) का शुभारम्भ किसने किया?




Answer is D)
केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 21 अगस्त, 2019 को नई दिल्‍ली स्थित डॉ. अम्‍बेडकर अंतर्राष्‍ट्रीय केन्‍द्र में प्राथमिक शिक्षा का स्‍तर बेहतर करने के राष्‍ट्रीय मिशन ‘निष्‍ठा (राष्‍ट्रीय स्‍कूल प्रधानाध्‍यापक एवं शिक्षक समग्र उन्‍नति पहल)’ का शुभारंभ किया।

10. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किस रंग की नम्बर प्लेट निर्धारित है?




Answer is A)
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरे रंग की नम्बर प्लेट निर्धारित है.

 
ये जानकारियां भी देखिये -
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info Quiz 2


Gyan Deep Info Quiz - 2 

Gyan Deep Info द्वारा आपको सम-सामयिक घटनाक्रम की जानकारी देने तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सहायता के लिए  Gyan Deep Info Quiz श्रंखला प्रारंभ की गई है, श्रंखला की प्रथम क्विज आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. Quiz के सम्बन्ध में आपके सुझाओं का स्वागत है.

General Knowledge Quiz, Current Affairs Quiz, International Events, Latest Info. Quiz 

1. देश की पहली ‘रामायण वाटिका’ किस राज्य में शुरू की गई है?




Answer is A)
रामायण के अनछुए पहलुओं को लोगों के सामने लाने के प्रयास के रूप में उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में देश की पहली रामायण वाटिका शुरू की गई है.


2. देश का पहला और दुनिया का दूसरा ‘इन्फेंट्री म्यूजियम’ (Infantry Museum) भारत के किस राज्य में बनाया जा रहा है?




Answer is B)
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास स्थित महू में देश का पहला ‘इन्फेंट्री म्यूजियम’ (Infantry Museum) बनाया जा रहा है, इस म्यूजियम में वर्ष 1747 से लेकर 2020 तक गौरवशाली इतिहास, वीर सैनिकों के शौर्य व बलिदान को थ्रीडी प्रिंटर और हाथों से बने मानव की तरह हुबहू दिखने वाले स्टैच्यू तथा फोटो गेलरी में दर्शाया गया है.


3. फाइटर विमान राफेल की प्रथम महिला पायलट का गौरव हासिल किया है –




Answer is B)
पहले मिग-21 को उड़ाने का भी गौरव हासिल करने वाली भारतीय वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह देश के बाहुबली विमान राफेल को उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनने वाली हैं.

4. हिमांचल प्रदेश के रोहतांग में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व की सबसे लम्बी सुरंग ‘अटल टनल’ का उद्घाटन कब किया?




Answer is C)
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग पास के नीचे दुनिया के सबसे लंबे टनल अटल टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 अक्टूबर 2020 को किया गया. यह सुंरग 9.02 किलोमीटर लंबी है.


5. किस राज्य ने पेड़ों के संरक्षण के लिए 'ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी' को मंजूरी दी है?




Answer is B)
दिल्ली मंत्रिमंडल ने राजधानी में पेड़ों के संरक्षण के लिए 'ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी' को मंजूरी दी.


6. किस राज्य ने स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय श्रेणी का स्वच्छ भारत पुरस्कार – 2020 जीता?




Answer is D)
स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय श्रेणी का स्वच्छ भारत पुरस्कार – 2020 गुजरात ने जीता.

7. किस राज्य ने गन्दगी मुक्त भारत मिशन श्रेणी का स्वच्छ भारत पुरस्कार – 2020 जीता?




Answer is D)
गंदगी मुक्त भारत मिशन के तहत हरियाणा और तेलंगाना ने जीता.


8. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (WSPD) कब मनाया जाता है?




Answer is D)
आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करना और प्रियजनों को आत्मघाती विचारों से लड़ने में मदद करने के उद्देश्य से 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (WSPD) मनाया जाता है।


9. नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी?




Answer is B)
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को की गई थी।

10. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?




Answer is A)
11 अक्टूबर 2012 को बालिका का पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया था.


Gyan Deep Info Quiz - 1 पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव