Guest teacher online counseling starts, school choice filling to be done by 09 September
अतिथि शिक्षक ऑनलाइन काउंसलिंग प्रारंभ, 09 सितम्बर तक करना है स्कूल चॉइस फिलिंग
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शासकीय विद्यालयों मे रिक्त पदो के विरूद्ध आवेदकों हेतु शाला विकल्प चयन शुरू
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/अति. शि./2024-25/172, भोपाल, दिनांक 04/09/2024
प्रति -1. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण।, 2. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी म.प्र.।, 3. समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी।, 4. समस्त संकुल प्राचार्य हाई/ हायर सेकेण्डरी स्कूल मध्यप्रदेश।
आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शासकीय विद्यालयों मे रिक्त पदो के विरूद्ध आवेदकों हेतु शाला विकल्प चयन के संबंध में।
आदेश का विवरण – MP School Education Department अंतर्गत शालाओं में अतिथि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हो गई है, अब अतिथि अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड से gfms पोर्टल पर लॉग इन कर रिक्तियां देखकर अपनी पसंद की स्कूल / स्कूलों की चॉइस फिलिंग कर सकेंगे. (स्कूल चॉइस फिलिंग की जानकारी आप यहाँ देख सकते हैं)
अतिथि शिक्षक ऑनलाइन काउंसलिंग DPI आदेश
Gyan Deep Info
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें