स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के सम्बन्ध में उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन (Higher Education Department MP) का नया आदेश
विभाग का नाम – उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन (Higher Education Department MP)
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक : 524 /605/2021/38-3 भोपाल, दिनांक- 31/03/2021
आदेश का विवरण - उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन का यह आदेश प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के सम्बन्ध में है. विभाग द्वारा अपने सत्र 2020-2021 की विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संदर्भ में पूर्व में जारी आदेश क्रमांक एफ-147/ 188/ 2020/ 38-3, दिनांक 01/02/2021 निरस्त कर नए निर्देश जारी किए गए है. नए निर्देश के अनुसार कोरोना (कोविड-19) के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सत्र 2020-21 की विश्वविद्यालयीन परीक्षाएँ May-June 2021 में आयोजित की जाएँ। स्नातक First/Second Year तथा स्नातकोत्तर Second Semester की परीक्षाएँ Open Book Exam के आधार पर जून, 2021 में तथा स्नातक Final Year/स्नातकोत्तर IV Semester की Exam पेन-पेपर मोड से विद्यार्थियों की भौतिक रूप से परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थिति के साथ May, 2021 में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.
MP Higher Education Department Order
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें