head> Gyan Deep Info

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

Anukampa Niyukti Ke Niyam – शासकीय सेवकों की सेवाकाल में मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में नियम

 
Anukampa Niyukti Ke Niyam – शासकीय सेवकों की सेवाकाल में मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में नियम  
सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा अनुकम्पा के सम्बन्ध में जारी दिशानिर्देश तथा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रारूप की जानकारी
Anukampa Niyukti Ke Niyam – शासकीय सेवकों की सेवाकाल में मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में नियम
 

विभाग का नाम – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश शासन

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक सी 3-12 / 2013 / 1 / 3 भोपाल दिनांक 29 सितम्बर, 2014

आदेश का विषय – शासकीय सेवक की सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत.

विवरण – मध्य प्रदेश शासन द्वारा शासकीय सेवकों की सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में एकजाई निर्देश के रूप में यह आदेश जारी किया है, इस आदेश में अनुकम्पा नियुक्ति की परिस्थिति, अनुकम्पा नियुक्ति  के लिए आश्रित सदस्य से तात्पर्य (क्रमानुसार),अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता की शर्तें, अनुकम्पा नियुक्ति के लिए अपात्रता,अनुकम्पा नियुक्ति के पद, अनुकम्पा नियुक्ति की आवश्यक अर्हताएं तथा शिथिलीकरण, अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया, कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण, पद उपलब्ध न होने / संविदा शाला शिक्षक हेतु आवेदन न देने पर कार्यवाही, वचन पत्र / शपथ पत्र, कार्यभारित आकस्मिकता एवं दैनिक वेतन भोगियों हेतु प्रावधान, नियम की प्रभावशीलता आदि के बारे में विस्तृत निर्देश दिए गए हैं.

अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन का प्रारूप - आदेश में संलग्न परिशिष्ट – एक में अनुकम्पा नोयुक्ति हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप भी दिया गया है.

(Gyan Deep Info द्वारा PDF के रूप में आदेश दिया जा रहा है, इसे आप बिना डाउनलोड किए पढ़ सकते हैं और यदि आप यह आदेश pdf में डाउनलोड करना कहते हैं तो इसकी डाउनलोड लिंक pdf के नीचे दी जा रही है.)

अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में शासनादेश

Download Circular in PDF

NEW - अनुकम्पा नियुक्ति नियम एवं अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन के प्रारूप में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संशोधन (दिनांक 29/10/2020) किया गया है, संशोधित नियम एवं आवेदन का नया प्रारूप आप यहाँ क्लिक कर देख सकतेहैं.

NEW - कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों की सेवाकाल में मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

दीक्षा पोर्टल पर CM RISE अंतर्गत भारत शासन के निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्बन्धी निर्देश एवं संशोधित Time Table

 

दीक्षा पोर्टल पर CM RISE अंतर्गत भारत शासन के निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्बन्धी निर्देश एवं संशोधित समय सारणी

विभाग – राज्य शिक्षा केंद्र (RSK), स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / शि.प्रशि. / 2020 / 4315 भोपाल दिनांक 26/09/2020

विवरण – मध्य प्रदेश की शासकीय शालाओं के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए NCERT द्वारा निर्धारित NISHTHA प्रशिक्षण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश एवं समय सारणी. दिशा निर्देश में शामिल है निष्ठा कार्यक्रम के उद्देश्य, निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल का विवरण, निष्ठा प्रशिक्षण का क्रियान्वयन, DPC एवं DIET प्राचार्य के दायित्व और काप्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारणी शामिल है. 

Gyan Deep Info द्वारा आगे NISHTHA प्रशिक्षण से सम्बन्धित pdf दी जा रही है, pdf को आप बिना डाउनलोड किये पढ़ सकते हैं यदि आप आर्डर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड लिंक भी नीचे दी गई है.

NISHTHA शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में RSK द्वारा जारी दिशा निर्देश

Download RSK सर्कुलर   

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Shikshak Samman 2020 www.mhrd.gov.in शिक्षक सम्मान - 2020 : राज्य / राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान / पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन तथा नामांकन प्रक्रिया एवं चयन हेतु मापदंड

Rashtriya Shikshak Samman
Shikshak Samman 2020
राज्य / राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान / पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन तथा नामांकन प्रक्रिया एवं चयन हेतु मापदंड 
विभाग - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश 
आदेश क्रमांक - राशिकप्र/पुर./2020/1006 भोपाल दिनांक 25/06/2020
विषय - राज्य / राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान / पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन तथा नामांकन प्रक्रिया एवं चयन हेतु मापदंड.
  
शिक्षक सम्मान 2019 हेतु ऑनलाइन आवेदन / नामांकन मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट www.mhrd.gov.in पर किए जा सकते हैं, शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 6 जुलाई 2020 तक स्वीकार किए जायेंगे. 
➤राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार - 2020 हेतु नामांकन की पात्रता.
➤राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार - 2020 हेतु नामांकन एवं चयन प्रक्रिया.
➤जिला चयन समिति 
➤राज्य चयन समिति और 
➤प्रक्रिया की समय सारणी तथा मूल्याङ्कन की जानकारी के लिए लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देश / सर्कुलर देखिये.

Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Order/Circular की लिंक भी दी गई है.

शिक्षक सम्मान आवेदन व प्रक्रिया निर्देश 2019 


Download Order/Circular
Whatsapp पर सम्पर्क कीजिए।
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

High School एवं Higher Secondary स्कूलों में होगा Ojas Youth Club का गठन

High School एवं Higher Secondary स्कूलों में होगा Ojas Youth Club का गठन

विभाग - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक व दिनांक - क्रमांक /आर.एम.एस.ए. / यूथ क्लब /2019 /3310 भोपाल, दिनांक 21/10/2019

विवरण - समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत High School एवं Higher Secondary शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास तथा उनमें सामाजिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रदेश की शालाओं में 'Ojas Youth Club' का गठन किया जाएगा। ओजस क्लब का उद्देश्य किशोर विद्यार्थियों को एक्सट्रा करीकुलर गतिविधियों के अवसर प्रदान किए जाएंगे। ओजस क्लब की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की गतिविधियां संचालित की जाएगी।

देखिए 'ओजस यूथ क्लब' गठन के सम्बंध में DPI द्वारा जारी निर्देश -


Download Order / Circular in pdf.
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MPTASS : Tribal Shikshak Profile Panjiyan शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन पुनः प्रारम्भ

 शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन

MPTASS : Tribal Shikshak Profile Panjiyan 
शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन पुनः प्रारम्भ

अध्यापक संवर्ग से आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Department) के अंतर्गत नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति हेतु "शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन" को अनिवार्य किया गया है। सफल शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन के बाद MPTASS से एक TR नम्बर प्राप्त होता है।  

ट्राइबल विभाग के अंतर्गत कार्यरत सहायक अध्यापक, अध्यापक तथा वरिष्ठ अध्यापक से नवीन शिक्षक संवर्ग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं। कुछ अध्यापक डिजीटल जाति प्रमाण पत्र, ट्रांसफर आदि कारणों से शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन नहीं करा सके थे। पिछले कुछ समय से MPTASS पर समस्या के कारण शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन बन्द था।

नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति के लिए TR नम्बर जरूरी - नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति तथा एम्प्लॉयी कोड प्राप्त करने के लिए TR नम्बर जरूरी है। TR नम्बर के अभाव में Employee Code जारी होने में समस्या आ रही थी। अब पुनः Tribal Portal पर MPTASS के माध्यम से शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है, ट्राइबल विभाग में कार्यरत जो अध्यापक अपना प्रोफाइल पंजीयन नहीं करा सके तय, वे पंजीयन करा सकते हैं। 

प्रोफाइल पंजीयन के लिए आधार नम्बर, समग्र आई डी, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होगी।

MPTASS पर शिक्षक  प्रोफाइल पंजीयन की Process  में बदलाव किया गया  है,  अब शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन करने हेतु सर्वप्रथम आपको अपनी निम्न व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना होगी -
  • Aadhar के अनुसार नाम
  • Aadhar के अनुसार जन्मतिथि
  • मोबाइल नंबर और 
  • Email ID दर्ज करना होगा|

दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करना है, इसके बाद आपके मोबाइल पर प्राप्त होगी,  OTP सबमिट करने के बाद आपको अस्थायी Login ID एवं Password प्रदान किया जाएगा | इस अस्थायी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से login करना होगा, लॉगिन करने पर विस्तृत प्रोफाइल पंजीकरण करें जिसमे जाति, कार्य विवरण एवं आधार (eKYC) सत्यापन उपरान्त TR ID प्राप्त होगी।
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MP Finance - Pension Approval Procedure पेंशन स्वीकृति प्रक्रिया

MP Finance - Pension Approval and Payment Procedureपेंशन स्वीकृति प्रक्रिया का सरलीकरण 

विभाग का नाम - वित्त विभाग, मध्यप्रदेश शासन वल्लभ भवन-मंत्रालय-भोपाल.

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक क्रमांक : एफ 9-2/2019/नियम/चार भोपाल, दिनांक 16 अक्टूबर 2019

विवरण – वित्त विभाग (MP Finance Department) द्वारा जारी इस आदेश द्वारा सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. आगामी 24 माह में सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवक स्वयं अपनी लॉग इन आई डी से एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMIS) में लॉग इन कर एम्प्लोयी सेल्फ सर्विसेस (ESS) के अंतर्गत उपलब्ध सुविधा का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

IFMIS के माध्यम से होने वाली इस प्रक्रिया से पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान प्रक्रिया सरल हो जाएगी. पेंशन के सम्बन्ध में IFMIS के माध्यम से होने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के लिए वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश देखिए.

Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Circular in PDF की लिंक भी दी गई है.

देखिए आदेश –




WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

वरिष्ठता निर्धारण नियम (Seniority rule) – सामान्य प्रशासन विभाग M.P. Govt.


वरिष्ठता निर्धारण नियम (Seniority rule) – सामान्य प्रशासन विभाग M.P.
विभाग - सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल
आदेश क्रमांक व दिनांक - आदेश क्र. एफ. सी-3-84/92/3/1 भोपाल, दिनांक 2 अप्रैल 1998
सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त, पदोन्नत, स्थानांतरित कर्मचारियों की वरिष्ठता के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए थे, 2 अप्रेल 1998 को जारी आदेश में मध्यप्रदेश सिविल सेवाएं (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम, 1961 में संशोधन करते हुए शासकीय सेवकों / कर्मचारियों की वरिष्ठता निर्धारण के सम्बन्ध में नियम जारी किए. यह आदेश Gyan Deep Info को आदरणीय श्री दीपक हलवे 'प्राचार्य' जी  द्वारा सभी कर्मचारियों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध कराया गया है, श्री हलवे सर का हार्दिक आभार.
इस आदेश में -
1. सीधी भारती किए गए तथा पदोन्नत हुए व्यक्तियों की वरिष्ठता  निर्धारण नियम
2. स्थानांतरित व्यक्ति की वरिष्ठता
3. विशेष मामलों में वरिष्ठता
4. तदर्थ कर्मचारियों की वरिष्ठता
 
Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, इस आर्डर को यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Circular in PDF की लिंक भी दी गई है.

देखिए आदेश -



Download Order / Circular in pdf.
  ये जानकारियां भी देखिए -
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us