संविदा कर्मचारियों के स्थानातंरण के संबंध में निर्देश एवं स्थानातंरण आवेदन प्रारूप
Instructions and transfer application format regarding transfer of contract employees
विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश, भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / राशिके / स्था. / 2025 / 2005, भोपाल, दिनांक 06.05.2025
प्रति - जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र समस्त जिले (म.प्र.)
आदेश का विषय - समग्र शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत संविदा कर्मचारियों के स्थानातंरण के संबंध में।
आदेश का विवरण - राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा समग्र शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र, विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालय में संविदा आधार पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए वर्ष 2025 हेतु स्थानातंरण की कार्यवाही के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये हैं.
स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु हेतु आवेदन - राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु हेतु आवेदन का प्रारूप जारी किया है, इच्छुक कर्मचारी आवेदन पत्र भरकर अपना आवेदन राज्य शिक्षा केन्द्र के ई-मेल rsktransfer2025@gmail.com पर दिनांक 06.05.2025 से 16.05.2025 को सांय 6:00 बजे तक संलग्न प्रारूप परिशिष्ट-1 में ऑनलाईन प्रेषित कर सकते हैं।
समग्र शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत संविदा कर्मचारियों के स्थानातंरण के संबंध में निर्देश एवं स्थानातंरण आवेदन प्रारूप (परिशिष्ट – 1) Download लिंक PDF के नीचे दी गई है.
Download RSKMP Order & Application Form in PDF.
विजिट करने के लिए थैंक्स.
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश