Super 100 Examination Form-2024 : Last Date 17/06/2024
सुपर-100 योजना 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन की पूरी जानकारी व लिंक यहाँ देखिये
Super 100 Yojana वर्ष 2024 : सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2024 के लिए आवेदन एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी.
SUPER-100 Yojana Kya Hai?
सुपर-100 योजना मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तथा MP Board से कक्षा 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए है. मध्यप्रदेश शासन की यह योजना शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को Engineering / Medical / CA पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है.
सुपर-100 योजना के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क भोजन और आवास की सुविधा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करे जाती है. Super 100 Yojana में विद्यार्थियों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल या शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर में प्रवेश देकर कक्षा 11 वी एवं 12 वी में निःशुल्क अध्ययन तथा छात्रावास की सुविधा दी जाती है.
सुपर -100 योजना हेतु निर्धारित स्कूल
1. शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल
2. शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर
सुपर 100 योजना अंतर्गत किन परीक्षाओं हेतु कोचिंग की सुविधा दी जाती है?
सुपर-100 योजना अंतर्गत निम्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा दी जाती है –
Super 100 Examination |
विषय समूह | प्रतियोगी परीक्षा का नाम |
Maths (गणित) | IIT-JEE |
Biology (जीव विज्ञान) | NEET |
Commerce (कामर्स) | CA |
Maths विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों के लिए IIT-JEE की कोचिंग दी जाती है.
Biology विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों के लिए - NEET की कोचिंग दी जाती है.
Commerce विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों के लिए CA की कोचिंग दी जाती है.
Super 100 Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन समय सारणी
Online Application for Super 100 Examination Form 2024
सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि – 20/03/2024
सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17/06/2024
सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 परीक्षा तिथि – ---- एवं --- जून 2024
सुपर 100 योजना परीक्षा फॉर्म शुल्क – वर्ष 2023 में परीक्षा शुल्क 100/- तथा पोर्टल शुल्क 30/- रूपये निर्धारित था, इस वर्ष के लिए अभी जानकारी उपलब्ध नहीं.
सुपर 100 योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन - सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन MPSOS MPONLINE पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकते हैं.
सुर 100 योजना परीक्षा हेतु पात्रता - सुपर 100 आवेदन फॉर्म मे केवल MPBSE के 10वीं कक्षा में "अध्यनरत " वाले छात्र/छात्रा पात्र होगे (केवल शासकीय विद्यालयों के नियमित विद्यार्थी)
आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी / दस्तावेज – सुपर 100 परीक्षा के लिए आवेदन भरने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है, केवल कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा के रोल नम्बर से सुपर 100 परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जा सकता है. फॉर्म भरते समय कक्षा 10वी रोल नम्बर से आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें विद्यार्थी की सामान्य जानकारी बोर्ड डाटा से शो होगी. विद्यार्थी को केटेगरी, जेंडर, मध्यप्रदेश मूल निवासी (हाँ/नहीं), BPL कार्ड (हाँ/नहीं) तथा दिव्यांगटा सम्बन्धी जानकारी दर्ज करना है.
इसके अतिरिक्त परीक्षा सम्बन्धी विवरण में Subject Stream, Competitive Exam(With Preference) और Preference of school चयन करना होगा.
संपर्क विवरण में मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी दर्ज करना होगा.
Online Application Link for Super 100 Examination Form 2024
👉👉सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 के लिए यहाँ से ऑनलाइन आवेदन कीजिए.
Super 100 Exam Syllabus and Question Paper Details - सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्र की जानकारी यहाँ देखिये
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
MS
Teachers State Level Gradation List - MP Echool Education Department
माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की राज्य स्तरीय अंतिम पदक्रम सूची यहाँ देखिये
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Result Date - नवोदय विद्यालय परवेश परीक्षा परिणाम की जानकारी यहाँ देखिये
Excel Sheet For Class 3, 4, 6, 7th Result - कक्षा 4, 6, एवं 7 का रिजल्ट तैयार करने हेतु Excel Sheet यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
Know How Many Mobile Connections are Active in Your Name? : जानिए आपके नाम से कितने मोबाइल कनेक्शन एक्टिव है?
Universal Human Values Activity Calendar - सार्वभौमिक मानवीय मूल्य (U.H.V.) आधारित मासिक गतिविधि केलेण्डर यहाँ देखिये
Increase
in DA of Govt. Employees - DA में 04 प्रतिशत वृद्धिका आदेश जारी, जानिए
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद कितना बढ़ेगा
वेतन.....
Online application for Akanksha Yojana - आकांक्षा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
How
to Reset Guest Teacher Password on GFMS Portal without SMS? - मोबाइल
नम्बर बदल जाने या SMS के माध्यम से पासवर्ड प्राप्त नहीं होने पर क्या
करें?
Guest
Teachers working against Short-Term Vacancies - शॉर्ट-टर्म रिक्तियों के
विरूद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए खुश खबरी, DPI ने मांगी जानकारी
शैक्षणिक
सत्र 2024-25 : स्कूलों के लिए छुट्टियाँ घोषित : Holidays for MP School
_2024-25 शिक्षण संस्थाओं के लिए दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं
ग्रीष्मकालीन अवकाश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए