Increase Salary Order for Tribal Guest Teachers
अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दुगुना, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश यहाँ देखिये
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भी अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि सम्बन्धी आदेश जारी
विभाग / कार्यालय का नाम – मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग, मंत्रालय
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक /519/1465380/2023/25-1 भोपाल दिनांक 06/10/2023
आदेश का विवरण – मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए निर्णय और अनुमोदन अनुसार जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत शालाओं में अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दुगुना करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
अतिथि शिक्षक वर्ग - 1 मानदेय
- वर्तमान में प्राप्त मानदेय - 9000/-
- वृद्धि उपरांत निर्धारित मानदेय - 18000/-
अतिथि शिक्षक वर्ग - 2 मानदेय
- वर्तमान में प्राप्त मानदेय - 7000/-
- वृद्धि उपरांत निर्धारित मानदेय - 14000/-
अतिथि शिक्षक वर्ग - 3 मानदेय
- वर्तमान में प्राप्त मानदेय - 5000/-
- वृद्धि उपरांत निर्धारित मानदेय- 10000/-
साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि भविष्य में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा वह ही मानदेय दिया जाएगा, जो स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है.
स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश
इससे पूर्व स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के सम्बन्ध में दिनांक 03/10/2023 को आदेश जारी किया है. यह आदेश आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.
अतिथि शिक्षको के मानदेय में वृद्धि सम्बन्धी जनजातीय कार्य विभाग आदेश दिनांक 06/10/2023
Download Tribal Department Order in PDF
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश