अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर
विभाग /कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश.
आदेश क्रमांक व दिनांक – क्रमांक / स्था.-4/सी/80/अनु.नियु./2020-21/103 भोपाल दिनांक 25/01/2021
आदेश का विषय - अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगाए जाने बाबत.
सन्दर्भ – संचालनालय का पत्र क्रमांक/ स्था.-4/सी/30/अनु.नियु./2018/1763-64 भोपाल दिनांक 14/10/2019
आदेश विवरण – आदेश में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगे जाने के सम्बन्ध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, मध्य प्रदेश को निर्देश जारी किए गए है. कलेक्टर कार्यालयों के अधीनस्थ कार्यालयों में सहायक ग्रेड-3 का पद रिक्त ण होने के फलस्वरूप पुनः विभाग को प्राप्त होने पर संचालनालय की गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों के आवेदकों के लिए तीन विकल्पों में से एक विकल्प चुने जाने हेतु संचालनालय से सम्बन्धित आवेदकों के लिए पत्र जारी किए गए. गठित समिति की अनुशंसा के अनुसार निम्न तीन विकल्पों में से एक विकल्प चुने जाने के निर्देश दिए गए –
1. भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति स्वीकार करने हेतु सहमती पत्र देवे.
2. सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु वे 07 वर्ष की अवधि तक प्रतीक्षा करने हेतु सहमती पत्र देवे.
3. अनुकम्पा नियुक्ति के स्थान पर दिवंगत शासकीय सेवक के पति/पत्नि या उनके ण हिने पर परिवार के सदस्यों की सर्वसम्मति से नामांकित आश्रित सदस्य को दिवंगत शास. सेवक द्वारा अंतिम आहरित वेतन 05 वर्षों तक दिए जाने हेतु सहमती पत्र देवे.
जिले में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के लिए 29 व 30 जनवरी 2021 को शिविर लगाकर सहमती पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए. निर्देश के साथ अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की सूची भी जारी की गई है.
अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी निर्देश
आदेश pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिए -
वरिष्ठता निर्धारण नियम (Seniority rule) – सामान्य प्रशासन विभाग M.P. Govt.