Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सभी शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी - Online Training on School Safety and Security स्कूल सेफ्टी एवं सिक्युरिटी पर ऑनलाईन प्रशिक्षण

(1) Training agenda- WASH in schools & School safety (2) Online training module on WASH in schools & School safety (3) District Swachhata Action Plan format and School safety template.. (4) District Training Plan format (5) School Swachhata Action Plan & school safety format

सभी शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी - Online Training on School Safety and Security स्कूल सेफ्टी एवं सिक्युरिटी पर ऑनलाईन प्रशिक्षण

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र, पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./ राशिके/ शिप्रशि./2022 / 529 भोपाल दिनांक- 17/01/2022

प्रति - जिला शिक्षा अधिकारी समस्त जिले (म.प्र.), जिला परियोजना समन्वयक समस्त जिले (म.प्र.)

आदेश का विषय - अधिकारियों एवं शिक्षकों का स्कूल सेफ्टी एवं सिक्युरिटी आधारित ऑनलाईन प्रशिक्षण के संबंध में

Online Orientation Training - उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि वर्तमान में कोविड 19 परिस्थितियों में सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त अधिकारियों शिक्षकों एवं एसएमसी सदस्यों का स्कूल सेफटी एण्ड सिक्युरिटी पर एक दिवसीय ऑनलाईन उन्मुखीकरण किया जाना है। ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारणी निम्नानुसार है -

दिनांक 3 फरवरी 2022, समय दोपहर 2:00 से 5.00
समस्त जिला प्रभारी राज्य शिक्षा केन्द्र जिला शिक्षा अधिकारी एवं आरएमएसए के सभी अधिकारी प्राचार्य डाईट एवं डाईट फेकल्टी समस्त. जिला परियोजना समन्वयक, समस्त एपीसी, समस्त बीआरसी बीएसी, सीएसी
दिनांक 4 फरवरी 2022, समय दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक
समस्त 1 से 8 के शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
दिनांक 5 फरवरी 2022, समय दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक
संबंधित शिक्षक विद्यालय स्तर पर बच्चों को एवं एसएमसी सदस्यों का उन्मुखीकरण करेंगे

प्रशिक्षण प्रथम दिवस 3 फरवरी, 2022 को वर्णित तालिका में समस्त अधिकारियों का यू-ट्यूब के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र स्तर ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। द्वितीय दिवस 4 फरवरी 2022 को समस्त शिक्षकों का ऑनलाईन प्रशिक्षण यू ट्यूब के माध्यम से आयोजित होगा तथा तृतीय दिवस में 5 फरवरी, 2022 को संबंधित शाला के शिक्षकों द्वारा एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शाला स्तर पर किया जायेगा। संबंधित शिक्षक अध्ययनरत छात्रों का भी उन्मुखीकरण करेंगे।

शिक्षकों को मिलेगी 500.00 की राशि

शिक्षकों को 500.00 की राशि एसएमसी एवं छात्रों के उन्मुखीकरण (orientation of students) तथा कोविड- 19 की रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवहार के पालन के रोकथाम तथा प्रशिक्षण सामग्री की एक प्रति फोटोकापी कराने में मानदेय स्वरूप प्राप्त होगी। यह राशि स्कूल ग्रांट (school grant) में प्रावधानित की गई है अतएव शिक्षक यह राशि विद्यालय स्तर से प्राप्त करेंगे। यह राशि प्रत्येक विद्यालय से केवल एक शिक्षक (प्रधानाध्यापक / प्र०प्रधानाध्यापक) को प्राप्त होगी।

प्रशिक्षण सामग्री Contents (सामग्री आनलाईन प्रेषित की जायेगी।)

(1) Training agenda- WASH in schools & School safety

(2) Online training module on WASH in schools & School safety

(3) District Swachhata Action Plan format and School safety template..

(4) District Training Plan format

(5) School Swachhata Action Plan & school safety format

उपरोक्तानुसार समस्त अधिकारियों एवं शिक्षकों हेतु यू-ट्यूब लाईव लिंक राज्य से उपलब्ध कराई जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक तथा प्राचार्य डाईट की जिम्मेदारी होगी कि 3 फरवरी, 2022 हेतु नामांकित समस्त प्रतिभागी यू-ट्यूब के माध्यम से ऑनलाईन प्रशिक्षण (online training through youtube) कार्यक्रम में सम्मिलित हो तथा 4 फरवरी, 2022 को समस्त शिक्षकों को यू-ट्यूब लिंक के माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित करायें तथा बीआरसी एवं जनशिक्षक की जिम्मेदारी होगी समस्त शालाओं से प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा एसएमसी सदस्यों का उन्मुखीकरण 5 फरवरी, 2022 को आयोजित करें प्रशिक्षण की रिपोर्ट जनशिक्षक से प्राप्त करते हुये एक प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक के हस्ताक्षर से राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करेंगे। YouTube Live Link उपलब्ध होने पर Gyan Deep Info द्वारा Share की जाएगी.

उपरोक्तानुसार स्कूल सेफ्टी एवं सिक्युरिटी पर ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन कराना सुनिश्चित करें

RSK Order 

Gyan Deep Info

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

सभी स्कूलों को करना होगा Swachh Vidyalaya Puraskar हेतु आवेदन RSK Order

Swachh Vidyalaya Puraskar

सभी स्कूलों को करना होगा Swachh Vidyalaya Puraskar हेतु आवेदन RSK Order

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – पत्र क्र. / रा.शि.के. / निर्माण / वॉश / 2022/ 657 भोपाल, दिनांक 19/01/2022

प्रति - कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समस्त जिलें (म.प्र.)

आदेश का विषय - स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2021-22 के संबंध में।

आदेश का संदर्भ - शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के पत्र क्रमांक No.F.27-18/2019-IS-9 Dated 10th January, 2022.

विवरण - उपरोक्त विषय के संदर्भ में जैसा कि विदित है कि विद्यालय में उपलब्ध जल स्वच्छता एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार शिक्षा मंत्रालय भारत शासन द्वारा वर्ष 2016-17 से आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 12 जनवरी 2022 को शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का प्रमोचन किया गया है.

इस वर्ष कोविड-19 की संक्रमणकाल की स्थिति होने से पुरस्कार में कोविड-19 की रोकथाम के अनुकूल व्यवहारों को सम्मिलित करते हुए शालाओं हेतु संकेतक बनाये गये है, तथा उन्हें पुरस्कार की पात्रता में शामिल किया गया है। इस वर्ष यह पुरस्कार सभी शासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाएं तथा आश्रम शालाओं एवं छात्रावासों जिनका डाइस कोड है. उन्हें आवेदन करना अनिवार्य है।

शाला को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में आवेदन हेतु मोबाइल एप (गूगल प्ले स्टोर Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22) पर एवं वेबसाइट https://swachhvidyalayapuraskar.com के माध्यम से आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया शिक्षा मंत्रालय भारत शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन में दी गई। माह जनवरी 2021 से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार द्वारा आवेदन किये जा सकते है। पुरस्कार हेतु प्रतिभागी शाला को ऑनलाइन सर्वे फॉमेट भरना होगा जिसमें 59 प्रश्नावली स्वच्छता के घटक एवं कोविड-19 रोकथाम हेतु अनुकूल व्यवहार के संकेतक प्रश्न है, जिन्हें सबमिट करने पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में आवेदन किया जा सकेगा।

 Online Application Details & Link

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी एवं लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

शाला में जल स्वच्छता एवं साफ-सफाई की उत्कृष्टता को मान्यता देने हेतु स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एक बेहतर टूल है गत वर्षों में सभी जिलों द्वारा पुरस्कार नामांकन में अधिकाधिक शालाओं द्वारा भाग लिया गया है, इस वर्ष स्वच्छता के साथ कोविड-19 रोकथाम हेतु अनुकूल व्यवहार के संकेतक भी शामिल होने से पुरस्कार की गरिमा और बढ़ गई है। अतः कृपया सभी जिलों से अपेक्षा है कि आपके जिले के अधिकाधिक शालाओं को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु अनिवार्यतः नामांकित करें तथा जिले स्तर पर सभी शालाओं से प्रतिभागी होने का मॉनिटरिंग करें।

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2021-22 के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र 

Download RSK Order in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Pratibha Parva Year RSK Order - प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्ष 2021-22 हेतु विस्तृत दिशा निर्देश. प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्ष 2021-22 हेतु विस्तृत दिशा निर्देश.

Pratibha Parva Year 2021-22 RSK Order 

Pratibha Parva Year 2021-22 RSK Order

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्ष 2021-22 हेतु विस्तृत दिशा निर्देश.

विभाग / कार्यालय का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र, पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / मूल्यांकन / प्रतिभा पर्व / 2021-22 / 7090 भोपाल दिनांक 24/12/2021

आदेश का विषय – प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्ष 2021-22 हेतु विस्तृत दिशा निर्देश.

आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा वर्ष 2021-22 के प्रतिभा पर्व के सम्बन्ध में दिशा निर्देश व समय सारणी जारी की है. राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश अनुसार कोविड लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के कारण विद्यार्थियों को हुए लर्निंग लॉस के दृष्टिगत उपरोक्त संदर्भित पत्र क्र 3 द्वारा सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा 1 से 8 मे पाठ्यक्रम को पुनर्वियोजित करते हुए 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम फेस टू फेस मोड में तथा 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम होम असाइनमेंट / प्रोजेक्ट वर्क के रूप में पढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

उपरोक्तानुसार पठन-पाठन की श्रृंखला में वर्तमान अकादमिक सत्र हेतु प्रतिभा पर्व (अर्द्धवार्षिक) मूल्यांकन का स्वरूप तय किया गया है। प्रतिभा पर्व मूल्यांकन में यह प्रयास किया गया है कि बच्चों का अधिगम जीवन की वास्तिविक परिस्थितियों को अनुभव करते हुए हो अर्थात् बच्चे रटत अधिगम के स्थान पर गए ज्ञान का प्रयोग वास्तविक जीवन की दशाओं में कर सकें अतएव ज्ञान के बजाए समझ / अनुप्रयोग तथा क्षमताओं का आकलन किए जाने पर जोर दिया गया है।

अतः प्रश्नों का स्वरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप समझ अनुप्रयोग, समस्या समाधान तथा विश्लेषण आधारित दक्षता जैसे कौशलों पर केन्द्रित किया गया है। प्रतिभा पर्व अंतर्गत इस प्रकार के मूल्यांकन से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया व सतत मूल्यांकन की प्रक्रियाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सकेगा।

प्रतिभा पर्व आयोजन की तिथि व अवधि परिशिष्ट-1 पर संलग्न समय-सारिणी (Time Table) अनुसार प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत सभी बच्चों का प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 17 जनवरी से 24 जनवरी 2022 की अवधि में किया जाएगा। एक दिवस में एक ही विषय का मूल्यांकन होगा।

अकादमिक सत्र 2021-22 हेतु प्रतिभा पर्व संबंधी विस्तृत निर्देश निम्नानुसार हैं

Download RSK Order In PDF.

ये जानकारियां भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Ek Bharat Shrestha Bharat Activity Monthly Calendar 2021-22 : एक भारत श्रेष्ठ भारत गतिविधि मासिक केलेंडर 2021-22

Ek Bharat Shrestha Bharat Activity Monthly Calendar 2021-22 : एक भारत श्रेष्ठ भारत गतिविधि मासिक केलेंडर 2021-22
एक भारत श्रेष्ठ भारत गतिविधि मासिक केलेंडर 2021-22

Ek Bharat Shrestha Bharat Activity Monthly Calendar 2021-22

विभाग / कार्यालय का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश. (RSK MP)

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक /पा.पु./रा.शि.के./2021 / 2013 भोपाल दिनांक 29/10/2021

आदेश का विषय – ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की गतिविधियों का मासिक केलेंडर के सम्बन्ध में.

सन्दर्भ – मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, नई दिल्ली का पत्र क्रमांक 1-7 / 2019-IS-(pt-3) KT दिनांक 17 सितम्बर 2021

आदेश का विवरण - राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश अनुसार ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश को मणिपुर व नागालैंड राज्य के साथ भाषायी एवं सांस्कृतिक एकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है. एक भारत श्रेष्ठ भारत अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु 31 अक्टूबर 2021 से  31 अक्टूबर 2022 तक की अवधि के लिए मासिक केलेंडर जारी किया गया है.

एक भारत श्रेष्ठ भारत गतिविधि मासिक केलेंडर आगे PDF के रूप में दिया जा रहा है, मासिक केलेंडर के अनुसार गतिविधियों का सञ्चालन कर प्रतिवेदन राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश को उपलब्ध कराया जाना है.

एक भारत श्रेष्ठ भारत गतिविधि मासिक केलेंडर 2021-22

Download RSK Order in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Cyber Awareness Day in Schools RSK Order : शालाओं में साइबर जागरुकता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश

Cyber Awareness Day in Schools : phishing, identity theft, cyber stalking, cyber obscenity, computer vandalism, ransomware

Cyber Awareness Day in Schools

शालाओं में साइबर जागरुकता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश

कार्यालय / विभाग का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./रा.शि.के./पा.पु./2021/1947 भोपाल दिनांक 21/10/2021

आदेश का विषय - साइबर जागरुकता दिवस मनाये जाने विषयक.

संदर्भ - भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग का पत्र 27.9.2021

आदेश का विवरण
कोविड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत विद्यार्थियों की शिक्षा की निरंतरता के लिए ऑनलाइन शिक्षण प्रचलित हुआ है एवं वर्तमान में ऑनलाइन माध्यम को शिक्षण पद्धति में अपनाते हुए मिश्रित शिक्षण विधियां उपयोग में लाई जाने लगी हैं।

साइबर जागरुकता
जैसा कि विदित है, भारत में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इंटरनेट का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या में अतिशय वृद्धि और तेजी से उभरती प्रद्योगिकी के कारण साइबर अपराध में कठिन चुनौतियां सामने आई हैं। यद्यपि प्राम्भिक स्तर के हमारे विद्यार्थियों के पास डिजिटल डिवाइस की उपलब्धता शत-प्रतिशत नहीं है तथापि विद्यार्थियों को आयु वर्ग के अनुसार डिजिटल डिवाइस के उपयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया जाना सर्वथा उपयुक्त है, जिससे वे घर पर अपने पालकों से साइबर जागरूकता के बारे
में चर्चा कर सकते हैं।

प्रति बुधवार साइबर जागरुकता दिवस मानाने के निर्देश
प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से एक घंटे के लिए साइबर जागरूकता दिवस मनाये जाने के निर्देश हैं। इसके अंतर्गत जिला स्तर से शिक्षकों में साइबर जागरूकता के लिए विशेषज्ञों से चर्चा / संवाद सत्र ऑनलाइन माध्यम से अथवा संस्था स्तर पर आयोजित किये जा. सकते है. ऐसे आयोजनों में यथासंभव पालकों और समुदाय की भी सहभागिता कराई जाना चाहिए.

साइबर जागरुकता दिवस हेतु सुझावात्मक गतिविधियाँ
प्राम्भिक स्तर के विद्यार्थियों के सुझावात्मक गतिविधियों निम्नानुसार हो सकती हैं :
1) साइबर अपराध की जानकारी.
2) साइबर अपराध के प्रकार फिशिंग, मूल दस्तावेजों की सुरक्षा, साइबर स्टाकिंग, कंप्यूटर का नुकसान, उगाही करना (phishing, identity theft, cyber stalking, cyber obscenity, computer vandalism, ransomware)
3) सोशल मीडिया पर फ़र्जी एप्स, फर्जी खबर, fake whatsapp message, fake e-mail fake post, fake customer care.
4) इंटरनेट नीति (internet ethics) सुरक्षित रूप से ई मेल, मोबाइल का उपयोग.
5) मोबाइल एप्स की सुरक्षा, साइबर हाइजीन.
6) साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग हेतु विकसित किये गए पोर्टल की जानकारी.

अन्य गतिविधियाँ
उपरोक्तानुसार अकित गतिविधियों के अतिरिक्त विद्यालय में अध्ययनरत आयु वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले डिजिटल डिवाइस (कंप्यूटर, मोबाइल, उनके पालकों द्वारा उपयोग किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड, बैंक की गतिविधियों इत्यादि के सम्बन्ध में क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध (पुलिस, साइबर शाखा आदि से विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जा सकता है। विद्यार्थियों के बीच परस्पर संवाद, पोस्टर बनाने, स्लोगन लिखना, छोटी-छोटी कहानियां लिखना इत्यादि रचनात्मक सत्र आयोजित किये आ सकते हैं।

गतिविधियों का अभिलेख - जिले / विद्यालय स्तर पर कृत गतिविधियों का अभिलेखीकरण भी किया जाये.
शालाओं में साइबर जागरुकता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र का आदेश 

Cyber Awareness Day in Schools : Download RSK Order in PDF 

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Chief Minister Excellence Award : मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

Chief Minister Excellence Award : मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार(Chief Minister Excellence Award)

विभाग / कार्यालय का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक /रा.शि.के/मूल्याङ्कन/शा.शि./2021/5737 भोपाल दिनांक 14/10/2021

आदेश का विषय – मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2020-21 के प्रस्ताव भेजने बाबत.

सन्दर्भ – म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग का पत्र क्रमांक 1431/2038/2021/20-2 भोपाल दिनांक 24/09/2021

आदेश का विवरण -  स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के संदर्भित आदेश अनुसार मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2020-21 के प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को 15 नवम्बर 2021 तक निर्धारित है.

प्रमुख सचिव महोदया के निर्देशानुसार CM RISE एवं Digital प्रशिक्षण के सन्दर्भ में एवं इसके अतिरिक्त बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों के आवेदन हो तो मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2020-21 के हेतु उपलब्ध कराना है.

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र, समस्त मध्यप्रदेश को संबोधित पत्र में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2020-21 के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं प्रपत्र में प्रस्ताव तैयार कर ओने अभिमत सहित अनुशंसा के उपलब्ध कराने को कहा है.

Chief Minister Excellence Award - मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के सम्बन्ध में RSK Order 

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Subscribe to Gyan Deep Info Update by Email
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Global Handwashing Day - "आजादी अमृत महोत्सव” एवं गांधी जयंती अंतर्गत शालाओं में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन सम्बन्धी RSK आर्डर

Global Handwashing Day - "आजादी अमृत महोत्सव” एवं गांधी जयंती

Global Handwashing Day - "आजादी अमृत महोत्सव” एवं गांधी जयंती अंतर्गत शालाओं में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन सम्बन्धी RSK आर्डर

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / रा.शि. के / निर्माण / वाश / 2021 / 5390 भोपाल, दिनांक 30/09/2021

आदेश का विषय - "आजादी अमृत महोत्सव” एवं गांधी जयंती अंतर्गत शालाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस (Global Handwashing Day) का आयोजन एवं स्वच्छता पूरक गतिविधियों के पखवाड़े के आयोजन के संबंध में।

संदर्भ - जल शक्ति मंत्रालय, भारत शासन के पत्र क्रमांक F.No.W-11042/101/2021-JJM-I-DDWS Dated 29th September 2021

आदेश का विवरण - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा "आजादी अमृत महोत्सव” एवं गांधी जयंती अंतर्गत दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 18 अक्टूबर 2021 तक समस्त शालाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस (Global Handwashing Day) का आयोजन एवं स्वच्छता पूरक गतिविधियों के पखवाड़े के आयोजन के निर्देश दिए हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शाला के विद्यार्थी एवं शिक्षकों के साथ-साथ SMC सदस्य भी सहभागिता करेंगे.

"आजादी अमृत महोत्सव” एवं गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में RSK निर्देश

Download RSK Order in PDF.


WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

NISHTHA Teachers Training Program FLN 3.0 RSK Order FLN 3.0 – DIKSHA App के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए नया प्रशिक्षण कार्यक्रम, 6 माह में होंगे 12 प्रशिक्षण.

NISHTHA Teachers Training Program FLN 3.0

NISHTHA Teachers Training Program FLN 3.0 RSK Order

FLN 3.0 – DIKSHA App के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए नया प्रशिक्षण कार्यक्रम, 6 माह में होंगे 12 प्रशिक्षण.

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / रा.शि.के./ शि.प्रशि./ 2021 / 5272 भोपाल दिनांक- 27/9/2021

आदेश का विषय - भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों का निष्ठा (NISHTHA FLN 3.0) दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्रशिक्षण के आयोजन एवं प्रभावी क्रियान्वयन संबंधी निर्देश.

आदेश का संक्षिप्त विवरण – राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी यह आदेश NCERT द्वारा तैयार किये फाउन्डेशनल लिट्रेसी एंड न्युमेरेसी (मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) Teachers Training Program से सम्बन्धित है. NISHTHA FLN 3.0 नमक यह Online Training Program DIKSHA Portal के माध्यम से होगा.

NCERT द्वारा कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए तैयार किये गए FLN 3.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 12 प्रशिक्षण माड्यूल है, 01 अक्टूबर 2021 से प्रतिमाह दो यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन होगे. प्रतिमाह 2 प्रशिक्षण प्राप्त करना है, इस प्रकार 6 माह में 12 प्रशिक्षण माड्यूल पूर्ण करना है.

माह अनुसार प्रशिक्षण माड्यूल इस प्रकार है –

माह अक्टूबर 2021

कोर्स 1: बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन से परिचय (Introduction to FLN Mission)

कोर्स 2: दक्षता आधरित शिक्षा की ओर बढ़ना (Shifting Towards Competency Based Education)

माह नवम्बर 2021

कोर्स 3: बच्चे कैसे सीखते हैं ? (Understanding Learner: How Children Learn ?)

कोर्स 4: विद्या प्रवेश और बालवाटिका पर समझ (Understanding Vidya Pravesh and Balvatika)

माह दिसम्बर 2021

कोर्स 5: बुनियादी भाषा एवं साक्षरता (Foundation Language and Literacy)

कोर्स 6: बुनियादी संख्या ज्ञान (Foundation Numeracy)

माह जनवरी 2022

कोर्स 7: सीखने का आकलन (Learning Assessment)

कोर्स 8-FLN लिए अभिभावकों व समुदाय की भागीदारी (Involvement of Parents and Community for FLN)

माह फरवरी 2022

कोर्स 9: टीचिंग, लर्निंग और असेसमेंट में आईसीटी का प्रयोग (ICT in Teaching, Learning and Assessment)

कोर्स 10: प्रारंभिक वर्षों में बहुभाषी शिक्षण (Multilingual Teaching in Foundational Years)

माह मार्च 2022

कोर्स 11: FLN के लिए स्कूल लीडरशिप का सुदृढीकरण: अवधारणाएं और अनुप्रयोग (School Leadership Strengthening for FLN:)

कोर्स 12: खिलौना आधारित शिक्षा शास्त्र (Toy Based Pedagogy)

FLN 3.0 के सम्बन्ध में  RSK Order

Download RSK Order In PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

सिंगल यूज प्लास्टिक एलिमिनेशन (Single Use plastic Elimination) के सम्बन्ध में RSK द्वार जारी Order

List of items made of plastic to be banned by the Government of India

सिंगल यूज प्लास्टिक एलिमिनेशन (Single Use plastic Elimination) के सम्बन्ध में RSK द्वार जारी Order

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्र./ पा.पु/ रा.शि.के./2021/1668 भोपाल दिनांक 20/09/2021

सन्दर्भ: म.प्र. शासन पर्यावरण विभाग, मंत्रालय का पत्र क्र. / 728/173 / 2021 / 32-3 भोपाल दि. 12.08.2021

आदेश का विवरण – भारत सरकार के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दिनांक 17/09/2021 को जारी मार्गदर्शी बिन्दुओं अनुसार प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए Timeline जारी की गई है. Single Use plastic Elimination भारत सरकार द्वारा जारी Timeline  के अंतर्गत 1 जनवरी 2022 तथा 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक से बनी अनेक वस्तुओं को प्रतिबंधित किया जा रहा है. राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारीआदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक एलिमिनेशन (Single Use plastic Elimination) हेतु गठित टॉस्क फोर्स की बैठक 05.08.21 तथा म.प्र. शासन पर्यावरण विभाग, मंत्रालय का पत्र क्र. / 728/173 / 2021 / 32-3 भोपाल दि. 12.08.2021 के सन्दर्भ में निर्देश जारी किये गए हैं.

List of items made of plastic to be banned by the Government of India

आप राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश में प्रतिबंधित की जाने वाली वस्तुओं की सूची तथा बढ़ते प्लास्टिक खतरे के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता के लिए आयिजित की जाने वाली निबंध प्रतियोगिता की जानकारी देख सकते हैं.

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश Order

Download RSK Order in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश  

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Baseline Tests for Classes 3 to 5 - कक्षा 3 से 5 बेसलाइन टेस्ट के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देश जारी

Baseline Tests for Classes 3 to 5

Baseline Tests for Classes 3 to 5

कक्षा 3 से 5 बेसलाइन टेस्ट के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देश जारी

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011  

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./ रा.शि. के./ मूल्यांकन / बेसलाईन टेस्ट /2021/5131 भोपाल दिनांक 20/09/2021

आदेश का विषय- मूलभूत दक्षताओं का आकलन करने हेतु कक्षा 3 से 5 में बेसलाइन टेस्ट (2021-22) आयोजन संबंधी निर्देश |

सन्दर्भ

1. राशिके का पत्र क्र. / पा.पु / 641, दिनांक 31 मार्च 2021, 2. राशिके का पत्र क्र. / पा.पु. / 3034 दिनांक 31 मई 2021
3. राशिके का पत्र क्र. / पापु / 3392 दिनांक 28 जून 2021, 4. राशिके का पत्र क्र. / पा.पु. / 4104 दिनांक 5 अगस्त 2021
5. राशिके का पत्र क्र. / मूल्यांकन / 4862. दि. 06.09.21 (बेसलाईन टेस्ट निर्देश कक्षा 6-8 हेतु)

आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा सीखने के स्तर के आंकलन के लिए विद्यार्थियों के बेसलाइन टेस्ट सम्बन्धी निर्देश जारी किये गए थे, 20 सितम्बर 2021 से कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं प्रारंभ हो रही है. राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 3 से 5 के लिए Baseline Test सम्बन्धी निर्देश जारी किये.

कक्षा 3 से 5 के स्तर के आंकलन के लिए यह बेसलाइन टेस्ट दिनांक 27 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 की अवधि में आयिजित किये जाने हैं.

विस्तृत दिशा-निर्देश के लिए नीचे दिया जा रहा आदेश देखिये –

Download Order in PDF. 

ये भी देखिये -

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश  

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Guru Tegh Bahadur Janma Shatabdi - गुरु तेग बहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता

Guru Tegh Bahadur Janma Shatabdi, Guru Tegh Bahadur Birth Centenary Creative Writing Competition.   Guru Tegh Bahadur's childhood   Life of Guru Tegh Bahadur   Journey from Tyagmal to Guru Tegh Bahadur   Relevance of Guru Tegh Bahadur's philosophy of life

गुरु तेग बहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता

Guru Tegh Bahadur Janma Shatabdi

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्र./राशिके/पापु/2021/5128 भोपाल दिनांक 17/09/2021

आदेश का विषय – गुरु तेग बहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता हेतु.

सन्दर्भ – अवर सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षारत विभाग, नई दिल्ली का पत्र क्रमांक F.No.10-31/202 1-Sec.4, दिनांक 07 अप्रैल 2021

आदेश का विवरण - अवर सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षारत विभाग, नई दिल्ली के पत्र के सन्दर्भ में राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा गुरु तेग बहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आदेश जारी किया गया है.

गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur)के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता 5 स्तरों पर आयोजित की जाएगी, स्तर अनुसार रचनात्मक लेखन के विषय इस प्रकार है –

01- विद्यालय स्तर – गुरु तेग बहादुर का बचपन.

02- विकासखण्ड स्तर – गुरु तेग बहादुर का जीवन.

03- जिला स्तर – त्यागमल से गुरु तेग बहादुर बनने की यात्रा.

04- राज्य स्तर - गुरु तेग बहादुर के जीवन दर्शन की प्रासंगिकता.

05- राष्ट्रीय स्तर – विषय NCERT द्वारा निर्धारित किया जाएगा.

गुरु तेगबहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश

Download RSK Order in PDF. 

ये भी देखिये -

Fit India Quiz प्रत्येक स्कूल से दो Students का Registration Free में होगा.

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date and Admit Card - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) वर्ष 2020-21 की तिथि घोषित. 

Aryabhatt Ganit Challenge (AGC) 2021 Quiz 

Gyan Deep Info Quiz 

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Aryabhatt Ganit Challenge (AGC) 2021 Quiz

Aryabhata Ganit Challenge (AGC) 2021 Quiz

Aryabhatt Ganit Challenge (AGC) 2021 Quiz 

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश. 

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/पा.पु./AKAM/21/1645 भोपाल, दिनांक 16/09/2021 

आदेश का विषय - आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत Aryabhatt Ganit Challenge (AGC) 2021 पर Quiz

संदर्भ - 1 स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार का पत्र कं. 10-52/202 Sch.4 दिनांक 27 अगस्त, 2021

 2. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पत्र कं. 70/2021 दिनांक 27.8.2021

भारत सरकार के संदर्भित पत्रानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए Aryabhatt Ganit Challenge (AGC) 2021 शून्य से शिखर तक की थीम पर विवज का आयोजन DIKSHA portal & MyGov पर दिनांक 31 अगस्त 2021 से 30 सितम्बर 2021 की अवधि में किया जाना है। DIKSHA portal MyGov पर विद्यार्थियों के पंजीयन की प्रक्रिया नीचे उल्लेखित की जा रही हैं

MYGov पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया

1. Quiz हेतु आगे नीचे दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करे अथवा visit://quiz.mygov.in पर क्लिक करे। 

2. उसके बाद आर्यभट्ट गणित चैलेंज 2021 पर जाकर हेतु क्लिक करें। 

3. लॉगिन क्विज में पंजीयन हेतु क्लिक करे। जिसका OTP नम्बर Mail ID अथवा मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगा. 

4. सफलतापूर्वक लॉगिन के उपरान्त Start Quiz बटन पर क्लिक करे, जो कि दाहिने कार्नर पर ऊपर दी गई है। 

5. प्रश्नों के उत्तर देने के बाद फिनिश क्विज पर जाकर क्लिक करे। 

6. सहभागिता प्रमाण पत्र हेतु दिए गए लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करे. 

7. प्राप्त प्रमाण पत्र को सोशल मीडिया पर प्रेरणा हेतु डाले.

Aryabhata Ganit Challenge (AGC) 2021 में भाग लेने के लिए MYGov पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Diksha App पर विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया

1. विवज हेतु दीक्षा पोर्टल (कम्प्यूटर के माध्यम से) अथवा दीक्षा एप पर एंड्रायड फोन के माध्यम से पंजीयन कर सकते है। इसके लिए दीक्षा एप का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए। 

2. कोर्स पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे 

(अंग्रेजी के लिए) http:/bit.ly-AGCE-21 एवं 

(हिन्दी के लिए) http:/bit.ly-AGCH-21 

3. दीक्षा पर अपना E-Mail ID एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करे लॉगिन के बाद यदि आप दीक्षा पर पूर्व से रजिस्टर नहीं है तो Register Here बटन पर क्लिक कर रजिस्टर करें। 

4. Aryabhata Ganit Challenge (AGC) 2021 के होम पेज पर पहुँचने के बाद क्लिक कर रजिस्टर करे इसके पश्चात आप उल्लेखित अवधि के मध्य क्विज को पूर्ण करें। 

5. एक बार कोर्स में ज्वाइन करने के उपरान्त आप इस कोर्स से संबंधित विभिन्न माड्यूल्स तक पहुंच सकते है। 

6. शत प्रतिशत कोर्स पूर्ण करने के उपरान्त प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेंगे। इस हेतु दीक्षा प्रोफाइल पर व्यक्तिगत जानकारी सही अंकित करना होगा।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में गणित विषय में रुचि जागृत करने, उनकी कठिनाईयों को कम करने तथा उपलब्धि स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत ही मददगार होगा। अतएव उल्लेखित प्रकियानुसार कक्षा 8 से 10 तक के सभी विद्यार्थियों को विवज में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। विद्यार्थियों के पंजीयन में सहयोग हेतु समस्त शालाओं के शिक्षकों, जनशिक्षकों व अन्य तकनीकी व्यक्तियों को तत्काल निर्देशित करते कृत कार्यवाही की सूचना इस कार्यालय को प्रेषित करें।

Aryabhata Ganit Challenge (AGC) 2021 के सम्बन्ध में RSK Order

Gyan Deep Info
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

RSK New Order for class 1 to 5 - राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्राथमिक शालाओं में कक्षा सञ्चालन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी

RSK New Order for class 1 to 5 - राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्राथमिक शालाओं में  कक्षा सञ्चालन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी

Guidelines issued by RSK regarding the conduct of classes 1 to 5

RSK द्वारा कक्षा 1 से 5 कक्षा सञ्चालन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्र/राशिके/पापु/FLN/2021/5090 भोपाल दिनांक 16/09/2021

आदेश का विषय- कक्षा 1 से 5 की कक्षाओं के संचालन के दौरान कक्षा संचालन हेतु दिशा-निर्देश विषयक।

सन्दर्भ - शासन के आदेश दिनांक क्र. / एफ 44-4 / 2020 / 20-2 भोपाल दिनांक 14.09.2021

आदेश का विवरण - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश दिनांक 14.09.2021 के सन्दर्भ में कक्षा 1 से 5 तक कक्षाओं के लिए कक्षा सञ्चालन सम्बन्धी दिशा-निर्देश तथा ‘कक्षा 1 व 2 और कक्षा 3 से कक्षा 5 के लिए ‘शिक्षण-योजना’ जारी की है.

RSK द्वारा जारी ‘शिक्षण-योजना’ (Teaching Plan) के अनुसार कक्षा 1 एवं कक्षा 2 को एक ही पाठ्यपुस्तक (कक्षा 1 की पुस्तक) से अध्यययन कराया जाना है. साथ ही कक्षा 3 से कक्षा 5 के लिए कक्षा सञ्चालन की प्रक्रिया और समय सीमा भी निर्धारित की गई है.

पूरी जानकारी के लिए RSK द्वारा जारी दिशा-निर्देश आदेश डिस्प्ले PDF के रूप में नीचे दिया गया है, आप RSK आर्डर को PDF में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

RSK द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के लिए कक्षा सञ्चालन दिशा-निर्देश

Download RSK Order in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Regarding providing sets of textbooks for classes 1 to 8 / कक्षा 1 से 8तक की पाठ्यपुस्तकों के सेट्स उपलब्ध कराने बाबत्

कक्षा 1 से 8तक की पाठ्यपुस्तकों के सेट्स उपलब्ध कराने बाबत् ।

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र,घुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक / पा.पु/ समिति 2 1/4953 - 09/09/2021

आदेश का विषय - कक्षा 1 से 8तक की पाठ्यपुस्तकों के सेट्स उपलब्ध कराने बाबत् ।

सन्दर्भ - म.प्र.पाठ्यपुस्तक स्थायी समिति की बैठक दिनांक 18.8.2021 को आयोजित 

आदेश का विवरण - म.प्र.पाठ्यपुस्तक स्थायी समिति की बैठक दिनांक 18.8.2021 को आयोजित की गई। उक्त बैठक में लिए गए निर्णयानुसार समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को कक्षा 1 से 8 तक की हिन्दी माध्यम पाठ्यपुस्तकों के एक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। - एक सेट अविलम्ब समिति अध्यक्ष व समस्त सदस्यों के नाम, पते व मोबाइल नम्बर पत्र के साथ संलग्न कर भेजे जा रहे है ।

आपकी सुविधा के लिए Gyan Deep Info की सभी पोस्ट की लिंक एक साथ । 

Gyan Deep Info

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Opening of all government / non-government schools in the state from class 6 to 12 in the context of Covid-19 epidemic.

School opening order

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र ,पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक / राशिके / ईएण्डआर / 2021 / 4786 ,दिनांक - 02.9.24

आदेश का विषय - कोविड- 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के कक्षा 6 से 12 तक के समस्त शासकीय / अशासकीय स्कूलों को खोलने संबंधी।

सन्दर्भ - म०प्र० शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्र. / एफ 44-4/2020 / 20-2 भोपाल दिनांक 27/8/2021

आदेश का विवरण - उपरोक्त विषयांतर्गत म०प्र० शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संदर्भित पत्र के माध्यम से कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के कक्षा 6 से 12 तक के समस्त शासकीय / अशासकीय स्कूलों को 1 September 2021 से खोलने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। School Opening Order - विद्यालय संचालन हेतु जिले में Standard Operating Procedures (SOPs) का पालन करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक को संलग्न प्रारूप में प्रतिदिन शाम 5.30 बजे तक जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र ई-मेल eandr.rsk@gmail.com पर Excel sheet में भेजने हेतु निर्देश करने का कष्ट करे।

कोविड- 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के कक्षा 6 से 12 तक के समस्त शासकीय / अशासकीय स्कूलों को खोलने संबंधी।

पृ०कमांक/राशिके/ईएण्डआर / 2021/24787 प्रतिलिपिः

1. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समस्त जिले म०प्र० ।

2. संयक्त संचालक लोकशिक्षण संभाग म०प्र० ।

3. समस्त जिला प्रभारी (OIC) राज्य शिक्षा केन्द्र को सूचित कर लेख है कि वे जिले समन्वयक कर निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्राप्त कर ईएण्डआर कक्ष में उपलब्ध कराये।

4. जिला शिक्षा अधिकारी समस्त जिले म०प्र० को सूचनार्थ ।

5. जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र समस्त जिले सूचित कर लेख है कि, निर्धारित प्रारूप में जानकारी भेजना सुनिश्चित करे।

ये भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Swachhta Pakhwada September 2021 - शाला स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में

Ministry of Education

र्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक / राशिके / निर्माण / वॉश / 2021/4717

आदेश का विषय- “स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर 2021 अंतर्गत शाला स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में।

सन्दर्भ - 1. शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के पत्र क्रमांक D.O.No.F.273/2021-1S.9 दिनांक 12th August 2021.. 
2. शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के पत्र क्रमांक D.O.No.F. 27-3/2021-1S-9 दिनांक 26th August 2021.

आदेश का विवरण - “स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, Ministry of Education के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर 2021 घोषित कर शाला स्वच्छता एवं अन्य विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही उक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से 1 से 15 सितम्बर 2021 तक "स्वच्छता पखवाडा" के रूप में मनाये जाने हेतु प्रतिदिन का गतिविधि कैलेण्डर प्रस्तावित किया गया है. इस गतिविधि कैलेण्डर को शाला स्तर तक पहुंचाकर गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा जिलें का पालन प्रतिवेदन गूगल शीट के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र को समय सीमा में प्रेषित करें।

कोविड 19 संक्रमण के दौरान कक्षा 1 से 5 शालाएँ अभी प्रारंभ नहीं हुई उनसे संबंधित गतिविधियों वर्चुअल प्रस्तावित की गई है, तथा कक्षा 6 से 12 गतिविधियों कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा शासन के निर्देशों का पूर्णता पालन करते हुए क्रियान्वित की जायें।

स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर-2021 अंतर्गत निम्नलिखित विस्तृत गतिविधियाँ प्रस्तावित की जा रही है - 


ये भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव